Ferrari Purosangue: फेरारी की यह 4 डोर कार SUV नहीं बल्कि एक सुपर लग्जरी स्पोर्ट्स कार है
Purosangue कंपनी की पहली ऐसी कार है जिसमें 4-डोर दिए गए हैं, जो इसको अंदर प्रवेश करने और इससे बाहर निकलने के लिए काफी सुविधाजनक बनाते हैं. इसका साइज काफी बड़ा है और यह बहुत स्मूथ और स्पोर्टी लुक के साथ आती है. इसके एयरोडायनेमिक डिजाइन के कारण इसमें रीयर वाइपर की कोई जरूरत नहीं महसूस होती है. इसमें स्पेशल डिजाइन्ड व्हील्स के साथ पीछे की ओर एक बड़े आकार का डिफ्यूज़र भी दिया गया है. इसके टेल-लैंप का डिजाइन कंपनी की अन्य V12 सीरीज की कारों के समान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPurosangue के इंटीरियर की बात करें तो यह अन्य फेरारी कारों से काफी अलग है, जिसमें एक बड़ा बूट स्पेस और पिछली सीट पर एक कंसोल के साथ ही बड़ा केबिन स्पेस देखने को मिलता है.
इसके इंटीरियर का डिजाइन भी काफी शानदार है जिसे काफी टिकाऊ सामग्री का उपयोग करके रिसाइकल्ड पॉलिएस्टर से बने फैब्रिक्स से इसके रूफ की डिजाइन किया गया है. साथ ही इसके कार्पेट को फिशिंग नेट के रीसाइक्लिंग से बने पॉलियामाइड से बनाया गया है. इसमें टच सेंसिटिव बटन के साथ स्टीयरिंग व्हील के साथ फ्रंट पैसेंजर के लिए सेकेंड डिस्प्ले के साथ डुअल कॉकपिट डैशबोर्ड कॉन्सेप्ट दिया गया है.
फीचर्स के तौर पर इसमें मसाज फ्रंट सीट्स, बर्मेस्टर 3डी हाई-एंड सराउंड साउंड सिस्टम, एयर क्वालिटी सेंसर के साथ ढेर सारी सुविधाएं दी गई हैं.
Purosangue में एक नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन देखने को मिलता है जो 725 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. साथ ही इसको 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह इंजन बहुत अधिक पॉवरफुल है.
इस कार को ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस किया गया है जबकि इसमें मिलने वाला 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे भारतीय सड़कों के लिए बेहद अनुकूल बनाता है. इस कार की पहली यूनिट अगले साल के अंत तक भारत में आने की उम्मीद है. यह कार पहले से ही काफी अधिक डिमांड में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -