एक्सप्लोरर
पांच मिनट में ऐसे बदलें कार टायर, तरीका जान लिया तो पिंचर होने पर भी नहीं होगी टेंशन

कार
1/7

अगर आप कार इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कार में स्टेपनी टायर कैसे लगाते हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति (टायर पंचर होने पर) में आप टायर चेंज कर सकें.
2/7

अगर आपकी कार का टायर पंचर (Tyre Puncture) हो गया है तो सबसे पहले आप अपनी कार सड़क के किनारे लगाएं.
3/7

इसके बाद आप अपने स्टेपनी टायर को बाहर निकाले और साथ ही टूलबॉक्स, जिसमें जैक, पाना आदि जैसे इक्विपमेंट्स होते हैं, उसे भी बाहर निकाल लें.
4/7

अब जैक का इस्तेमाल करते हुए अपनी कार को उस तरफ से ऊपर उठाएं, जिस तरफ का टायर पंचर हुआ है. इसमें आपको एक से 2 मिनट लग सकते हैं.
5/7

इसके बाद जब आपका टायर (Tyre) हवा में उठ जाए और आपको लगे कि अब उसे बाहर निकाल जा सकता है तो पाने की मदद से अपने टायर के नट बोल्ट खोलें और टायर को गाड़ी से बाहर निकाल लें.
6/7

इसके बाद स्टेपनी टायर को पहले वाले टायर की जगह पर ठीक वैसे ही लगाएं जैसे वह लगा हुआ था. उसके बाद जो नट बोल्ट आपने उतारे थे, उन्हें वापस चढ़ा दें.
7/7

यहां आपको सावधानी बरतनी होगी कि आप जब नट बोल्ट चढ़ाएं तो यह सुनिश्चित करें कि वह अच्छी तरह से टाइट चढ़े हों ताकि गाड़ी जब चले तो वह ढीले होकर निकल ना जाएं.
Published at : 22 Feb 2022 03:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion