Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हुंडई और किआ ला रही दमदार एसयूवी, इन फीचर्स के साथ 13 अप्रैल को होंगी पेश
Hyundai की यूएस आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी टीज़र के मुताबिक Hyundai Palisade फेसलिफ्ट में एक बड़ी ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प और एक नए बंपर के साथ एक चौकोर फ्रंट फेसिया मिलता है. इसके अलावा, Palisade SUV निचले फ्रंट बम्पर के साथ-साथ साइड स्कर्ट पर भी कंट्रास्ट इंसर्ट डिस्प्ले करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2022 Hyundai Palisade 13 अप्रैल को अपने ग्लोबल प्रीमियर के लिए तैयार है. अपकमिंग हुंडई पैलिसेड एसयूवी का अनवील न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में किया जाएगा.
अंदर की तरफ Hyundai Palisade के अपग्रेड में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-डिमिंग साइड मिरर, हाइड्रोफोबिक विंडो, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट 2.0 और एक फुल-डिस्प्ले रियरव्यू मिरर शामिल हैं. सुरक्षा के लिहाज से SUV रिवर्स AEB, कर्व कंट्रोल के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, रिमोट स्मार्ट पार्क असिस्ट, टो मोड और बहुत कुछ से लैस है.
टेक्निकली 2022 Hyundai Palisade को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा - एक 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन और एक 3.8-लीटर V6 पेट्रोल इंजन. पहला 200 पीएस की पावर और 440 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा, जबकि पेट्रोल इंजन वाला 295 पीएस की मैक्सिमम पावर और 355 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.
यह 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. हालांकि, हुंडई ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की है कि क्या पैलिसेड एसयूवी को इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी कुछ और ऑप्शन मिलेंगे.
लॉन्च होने पर हुंडई पैलिसेड फेसलिफ्ट अपने संभावित कंपटीटर किआ टेलुराइड फेसलिफ्ट के साथ कंपटीशन करेगी. 13 अप्रैल को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल मोटर शो में नेक्स्ट-जेन टेलुराइड को भी अनवील किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -