Jeep Meridian की तस्वीरों के साथ जानें इनसे क्या-क्या होगा खास, करीब 35 लाख रुपये हो सकती है कीमत
जीप मेरिडियन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी बुकिंग 1 मई से शुरू होगी. मेरिडियन को कंपास के ऊपर रखा जाएगा और यह तीन पंक्ति की 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी है. चलिए, इसकी कुछ तस्वीरें देखते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेरिडियन एक 7-सीटर एसयूवी है. तीसरी पंक्ति तक वन-टच में पहुंचा जा सकता है. मेरिडियन, कंपास से लंबी है. इसकी लंबाई 4769mm और ऊंचाई 1698mm है. व्हीलबेस 2782mm है.
मेरिडियन में 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ टू टोन रूफ है. इंटीरियर में क्विल्टेड लेदर की सीटें हैं, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन है.
अन्य फीचर्स में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मेमोरी फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयर फिल्टर, 360 डिग्री कैमरा, पावर लिफ्टगेट, 6 एयरबैग और बहुत कुछ शामिल हैं.
अभी के लिए मेरिडियन 2.0 लीटर डीजल के साथ आएगी जो 10.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है जबकि शीर्ष गति 198 किमी प्रति घंटे है. इंडिपेंडेंट फ्रंट/रियर सस्पेंशन के साथ ड्राइव मोड्स हैं. मैनुअल/ऑटो 4x4 विकल्प भी होगी.
कीमत की बात करें तो यह लगभग 35 रुपये होने की उम्मीद है. हालांकि, कीमत की घोषणा जून में की जाएगी.
इस कीमत पर मेरीडियन का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और अन्य 7-सीटर एसयूवी से होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -