Kia Carens की 8 तस्वीरें, हर एंगल से देखें कार का डिजाइन
Kia Carens Price, Features & Design: वाहन कंपनी किआ इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी नई कार ‘कारेन्स’ (Kia Carens) पेश की है. Kia Carens में तीन पंक्ति में छह और सात लोगों के बैठने का विकल्प हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी की अनुसार, Carens पांच ट्रिम्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में उपलब्ध है.
भारतीय बाजार में यह कंपनी का चौथा वाहन है. किआ इंडिया घरेलू बाजार में पहले से ही सेल्टोस, सोनेट और कार्निवल जैसे वाहन बेचती है.
Kia Carens की शुरुआती शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है, जो 16.99 लाख रुपये तक जाती है.
इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू है जबकि डीजल मॉडल की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू है.
Kia Carens 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ तीन ट्रांसमिशन 6एमटी, 7डीसीटी और 6एटी संस्करण में उपलब्ध है.
कंपनी का दावा है कि Kia Carens का पेट्रोल संस्करण एक लीटर में 16.5 किलोमीटर दौड़ेगा. वहीं, डीजल संस्करण को एक लीटर ईंधन में 21.3 किलोमीटर चलाया जा सकेगा.
Kia Carens घरेलू बाजार में मारुती सुजुकी एक्सएल6, हुंडई अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा मोटर्स की सफारी को टक्कर देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -