Mahindra Scorpio N Pics: बडे़ व्हील, चौड़ी फ्रंट ग्रिल और इन फीचर्स के साथ देखिए महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
'एसयूवी का बिग डैडी' नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को 27 जून 2022 को लॉन्च किया जाना है. बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 4x4 ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके आने के बाद पुरानी स्कॉर्पियो 'स्कॉर्पियो क्लासिक' के रूप से सेल के लिए उपलब्ध रहेगी. 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन नए फीचर्स और नए लेआउट से लैस होगी.
स्कॉर्पियो-एन का सिल्हूट काफी हद तक महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसा दिखता है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के बाहरी हिस्से में ट्विन-पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, नया महिंद्रा लोगो, बड़ा विंडो फ्रेम और बहुत कुछ होगा.
जहां तक इंटीरियर का सवाल है, बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, एक कलर्ड सेंट्रल मिड के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं.
इसके अलावा डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, इनर ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, एंड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलने की संभावना है.
इस SUV में 18-इंच के 10-स्पोक अलॉय व्हील्स होने की संभावना है.
मैकेनिकली, नई महिंद्रा स्कॉर्पियो दो इंजन ऑप्शन के साथ होगी - एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन और एक 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन. इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है. इसके अलावा डीजल वैरिएंट में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -