एक्सप्लोरर
Mahindra Scorpio N : 11.99 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुई नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, यहां देखें तस्वीरे

Mahindra Scorpio N
1/7

महिंद्रा ने आखिरकार भारत में अपनी स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) को 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये तक है. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) को त्योहारी सीजन के आने तक डिलीवर करना शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा 30 जुलाई से महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्री बुकिंग शुरू हो रहीं है. प्री बुकिंग की कीमत कुल 25,000 रुपए है. आप 25,000 रुपए की कीमत के साथ अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बुक कर सकते हैं.
2/7

कहा जा रहा है की स्कॉर्पियो एन को मौजूदा स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) से ऊपर लेकिन एक्सयूवी700 (XUV 700) से नीचे की कीमत में बेचा जाएगा. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को स्कॉर्पियो ब्रांड के विकास में अगला कदम कहा जा रहा है. Mahindra Scorpio N बिल्कुल नया मॉडल है लेकिन यह अभी भी मजबूती और बेहतर ऑफ-रोड क्षमता के लिए लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित है.
3/7

वर्तमान स्कॉर्पियो एन की तुलना में, यह स्कॉर्पियो बड़ी है और एक तराशे हुए बॉडी पैनल व ग्रिल अप-फ्रंट के साथ अधिक प्रीमियम दिख रही है. साथ ही इसमें नया Mahindra SUV लोगो भी दिया गया है, जिसे हमने XUV700 के साथ भी देखा है.
4/7

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में 17/18 इंच के बड़े अलॉय व्हील और बड़े व्हील-आर्च हैं जो मौजूदा स्कॉर्पियो के समान हैं जबकि बॉक्सी एसयूवी लुक (Boxy SUV Look) को रूफलाइन के साथ बनाए रखा गया है. रियर में नए टेल-लैंप का एक सेट दिया गया है, जो निश्चित रूप से वर्तमान की तुलना में अधिक आकर्षक (attractive) हैं.
5/7

नई स्कॉर्पियो एन को डीप फ़ॉरेस्ट, नेपोली ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, रेड रेज, डैज़लिंग सिल्वर, रॉयल गोल्ड और ग्रैंड कैन्यन कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है. नई स्कॉर्पियो एन Z2, Z4, Z6, और Z8 वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है.
6/7

इसे एक नई बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो 2,750 मिमी पर एक लंबा व्हीलबेस लाता है. इसका मतलब यह है कि अब आपको और जगह मिलेगी. नई स्कॉर्पियो एन 6/7 सीटर लेआउट में आएगी, जिसमें एक कैप्टेन सीट होगी. देखा जा रहा है कि इसके डैशबोर्ड के लेआउट में मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा बदलाव किया गया है और स्कॉर्पियो एन में टैन इंसर्ट के साथ ब्लैक/बेज दिया गया है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पार्ट डिजिटल है जिसके बीच में बड़ी स्क्रीन दी गई है.
7/7

इसके डैशबोर्ड पर सिल्वर एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है और इसकी टचस्क्रीन 8-इंच की है जिसमें लेटेस्ट एड्रेनोएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. नई स्कॉर्पियो एन में फ्रंट / रियर डुअल कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग इलेक्ट्रिक सनरूफ, फुल एलईडी लाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और एक 12 स्पीकर सोनी 3 डी ऑडियो सिस्टम जैसे बड़े फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार के साथ आपको 6 एयरबैग भी मिलते हैं और चारों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया हैं.
Published at : 27 Jun 2022 11:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion