बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट
भारतीय कार खरीदार अब सुरक्षित कार खरीदने की ओर झुक रहे हैं. निर्माता भी अपने उत्पादों को सुरक्षित बना रहे हैं, और ग्लोबल एनसीएपी से क्रैश टेस्ट रेटिंग को इन दिनों चुनिंदा मॉडलों के लिए एक बड़ा सेलिंग पॉइंट कहा जा सकता है, हालांकि, प्राथमिक ध्यान हमेशा एडल्ट रहने वालों की सुरक्षा रेटिंग पर होता है, जबकि आमतौर पर बच्चे की सुरक्षा रेटिंग को नज़रअंदाज़ किया जाता है. इस प्रकार, हमने वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट रेटिंग के अनुसार सबसे सुरक्षित कारों की एक लिस्ट तैयार की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMahindra XUV700: महिंद्रा की नई कार भारत में टॉप 5 सबसे सुरक्षित कारों की हमारी लिस्ट में टॉप पर है. Mahindra XUV700 को एडल्ट सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. साथ ही इसे चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है. एसयूवी ने एडल्ट सुरक्षा के लिए 17 में से 16.03 अंक हासिल किए, जबकि बच्चे की सुरक्षा के लिए 49 में से 41.66 अंक हासिल करने में सफल रही.
Tata Punch: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा पंच है. घरेलू निर्माता की माइक्रो एसयूवी ब्रांड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली साबित हो रही है. इसके अलावा यह एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग के लिए क्रमशः 5-स्टार और 4-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग का दावा करता है. आंकड़ों की बात करें तो इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 16.45 पॉइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 40.89 पॉइंट्स हासिल किए.
Mahindra XUV300: महिंद्रा एक्सयूवी300 ने यहां तीसरा स्थान हासिल किया है, क्योंकि इसने ग्लोबल एनसीएपी के टेस्टबेड में एडल्ट सेफ्टी के लिए कुल 17 में से 16.42 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 37.44 अंक हासिल किए हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी को एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग है.
Tata Altroz: टाटा अल्ट्रोज देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक है. इसमें एडल्ट सुरक्षा के लिए 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 3 स्टार की ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट रेटिंग है. ग्लोबल एनसीएपी के रिजल्ट रिग में अल्ट्रोज़ को एडल्ट सुरक्षा के लिए 16.13 अंक और चाइल्ड सुरक्षा के लिए 29 अंक प्राप्त हुए.
Tata Nexon: भारत में टॉप 5 सबसे सुरक्षित कारों की हमारी लिस्ट में आखिरी दावेदार टाटा नेक्सॉन है, जिसकी एडल्ट के लिए 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग और बच्चे के रहने वालों के लिए 3-स्टार रेटिंग है. वास्तव में, Nexon 17 नंबर में से 16.13 नंबर के साथ पूरी 5 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग प्राप्त करने वालों में से एक थी. बच्चों की सुरक्षा के लिए इस स्वदेशी कॉम्पैक्ट एसयूवी ने 49 में से 29 अंक हासिल किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -