Photos: मर्सिडीज ने लॉन्च की EQS 580 इलेक्ट्रिक कार, मिलती है 857 किलोमीटर की रेंज, देखें तस्वीरें
नई EQS 580 में 107.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट मिलता है. ये 523PS की पॉवर और 855Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ARAI प्रमाणित 857 km की रेंज मिलने का दावा किया गया है. यह कार 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है. सिर्फ 4.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ को सीबीयू मॉडल के रूप में लॉन्च किया था, जबकि ईक्यूएस 580 को भारत में इसकी कीमत को कम करने के लिए असेंबल किया गया है. यह पहला मौका है जब कोई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार भारत में असेंबल की गई है. ये 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम के लिए एक प्रोत्साहन है. नई EQS 580 को पुणे के चाकन में मर्सिडीज-बेंज प्लांट में असेंबल किया गया है.
EQS 580 को मात्र 15 मिनट के फास्ट चार्ज पर 260 km तक चलाया जा सकता है. यह EQS भारत में बिक्री के लिए अभी तक की सबसे एफिशिएंट EV है.
फीचर्स के तौर पर EQS 580 में ड्राइवर और यात्री के लिए स्क्रीन के साथ कई स्क्रीन के साथ कंपनी का ट्रेडमार्क हाइपरस्क्रीन और एक सेंट्रल डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई को कवर करती है. इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले, बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, मसाज सीट के साथ ढेर सारे लग्जरी फीचर्स मिलते हैं. EQS को रियर-व्हील स्टीयरिंग के साथ भी पेश किया गया है, जो टर्निंग सर्कल को कम करने और कार की क्षमता को बढ़ाने का काम करता है.
कीमत की बात करें तो भारत में असेंबल की गई EQS 580 की कीमत पेट्रोल और डीजल के साथ आने वाली S-क्लास से भी कम है. जबकि यह कार CBU रूट के जरिए भारत आने वाली EQS से भी काफी सस्ती है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी EQS सीरीज की कार को जर्मनी के बाहर असेंबल किया गया है. इस कार का साइज और डिज़ाइन भी बीस्पोक ईक्यू ब्रांड का हिस्सा होने के कारण मर्सिडीज-बेंज से काफी अलग है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -