MG Electric Car: एमजी ला रही अपनी ZS EV का फेसलिफ्ट, ज्यादा रेंज के साथ देखिए कैसा है लुक
भारत में एमजी की नई ZS ईवी का फेसलिफ्ट वेरिएंट आने वाला है. फेसलिफ्ट मतलब अब आने वाली एमजी जेडएस ईवी में पहले से बड़ा बैटरी पैक मिलने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई MG ZS EV में फ्रंट-कवर ग्रिल, और चार्जिंग सॉकेट - जो अब MG लोगो के लेफ्ट साइड में दिया गया है. फीचर्स के मामले में इसमें सनरूफ और नए 17-इंच के फ्रेश डिजाइन वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं.
नई ZS EV में 51 kWh का बड़ा बैटरी पैक होगा जो कि रेंज को 500 किमी या उससे थोड़ा नीचे तक बढ़ा देगा.
ZS EV के साथ, MG अपने कस्टमर्स को 5-वे चार्जिंग इकोसिस्टम का विस्तार करता है, जिसमें रेजिडेंस / ऑफिस में मुफ्त ए-सी फास्ट-चार्जर, पोर्टेबल इन-कार चार्जिंग केबल, डीलरशिप पर डी-सी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन, 24x7 on-the-go चार्जिंग की सुविधा (5 शहरों में), और सैटेलाइट शहरों और पर्यटन केंद्रों में चार्जिंग स्टेशन.
वर्तमान ZS EV MG Astor के पुराने वेरिएंट पर आधारित है, लेकिन नई ZS ज्यादा मॉर्डन इंटीरियर नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई फीचर्स के साथ आएगी.
यह 44.5 kWh बैटरी के साथ पुराने ZS की वर्तमान आधिकारिक सीमा से अधिक है. ZS के डिजाइन को भी नए रूप के साथ बदल दिया जाएगा जिसमें नए फ्रंट और रियर बंपर आदि शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -