Mini Cooper SE Electric Photos: देखें मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक की तस्वीरें, सिंगल चार्ज में पहुंचा सकती है दिल्ली से देहरादून
Mini Cooper SE Electric Pics: BMW इंडिया मिनी कूपर इलेक्ट्रिक एसई को अगले साल मार्च में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने कार को अक्टूबर में टीज किया था. इसकी प्री-बुकिंग जारी है. प्री-बुकिंग का टोकन अमाउंट एक लाख रुपये है. कार में 32.6kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह 270Nm का टॉर्क जनरेट जनरेट कर सकती है. यह 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 270 किमी के की ड्राइव रेंज (Mini Cooper SE Electric Driving Range) देगी और दिल्ली से देहरादून की दूरी भी इतनी ही है. तो यह कार सिंगल चार्ज पर दिल्ली से देहरादून तक जा सकती है.
इसे 11kW चार्जर और 50kW चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. कार के 4 सीटिंग वेरिएंट में आपको 211 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो 2 सीटर वेरिएं में बढ़कर 731 लीटर हो जाता है.
यह नई कूपर इलेक्ट्रिक एसई (Mini Cooper SE Electric) उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, जो लग्जरी कार सेगमेंट में जीरो एमिशन प्रोडक्ट वाली साइज में छोटी कार खरीदना चाहते हैं.
Audi और Mercedes Benz जैसी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों से इसका बाजार में मुकाबला होना है. यह कंपनियां पहले से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन बेच रही हैं और BMW भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में अब एंट्री कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -