Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Second Hand Car Tips: पुरानी कार खरीदते समय कभी न भूलें ये बातें, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
Things To Do While Buying Used Car: अगर आप कोई कार खरीदना चाहते हैं और नई कार खरीदने का आपका अभी बजट नहीं है तो आप पुरानी कार खरीदने का विकल्प चुन सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में आपको तमाम पुरानी कारों के विकल्प मिल जाएंगे लेकिन जब आप कोई पुरानी कार खरीदें तो आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है.
सर्विस रिकॉर्ड देखें: पुरानी कार खरीदते समय सबसे पहले उस कार का सर्विस रिकॉर्ड चेक करें. इससे आपको उस कार की सही-सही जानकारी मिलेगी कि आखिर उस कार में कब-कब और क्या-क्या काम किया गया है, उसके पार्ट्स कैसा काम कर रहे हैं और वह कितने सही या कितनी खराब स्थिति में है.
मेकैनिक दिखा लें: जब पुरानी कार खरीदें तो कम से कम उसे एक बार मेकैनिक को जरूर दिखा लें क्योंकि, मकैनिक कार को ज्यादा अच्छे से समझता है और वह उस कार की छोटी से छोटी बारीकियों को समझ कर आपको बता सकता है कि उसमे क्या खराबी है या क्या अच्छी बात है.
इंजन, गियर बॉक्स, स्टीयरिंग और सस्पेंशन: पुरानी कार खरीदते वक्त उसके इंजन से लेकर गियर बॉक्स, स्टीयरिंग और सस्पेंशन तक सब चीजों पर एक बार जरूर नजर मार लें, कहीं किसी तरह की अनवांटेड आवाज नहीं होनी चाहिए. अगर आवाज होती है तो यह आपका आने वाले भविष्य में बड़ा खर्चा करा सकती है.
बॉडी और स्क्रैच: बॉडी के डेंट्स पर भी नजर डाल लें. पहले ही देख लें कि बॉडी पर कोई मेजरडेंट तो नहीं है. अगर ऐसा हो तो सावधान हो जाएं. अगर कार पर दोबारा पेंट कराया गया है तो उसकी वजह क्या है, यह भी जान लें. कहीं वह एक्सीडेंटल तो नहीं है.
धोखाधड़ी से सावधान: पुरानी कार खरीदते वक्त उसके पेपर अच्छे से चेक करें. गाड़ी के मालिक के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें. कहीं कोई आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी तो नहीं कर रहा है, इस बात को लेकर बिल्कुल सुनिश्चित हो जाए, तब ही किसी से गाड़ी खरीदें. कार का रजिस्ट्रेशन चेक करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -