Skoda Kodiaq SUV: लॉन्च होने के बाद 24 घंटे में ही बिक गईं इस एसयूवी की सभी यूनिट, जानिए क्या हैं फीचर्स और कीमत
Skoda Kodiaq को लगभग दो साल पहले कड़े उत्सर्जन मानदंडों के कारण बंद कर दिया गया है, वहीं अब इस एसयूवी ने भारतीय बाजार में लगभग दो साल बाद वापसी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2022 स्कोडा कोडिएक भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन टिगुआन, हुंडई टक्सन और साइट्रॉन सी 5 एयरक्रॉस को टक्कर देगी.
इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और यह अधिकतम 190 PS का आउटपुट और 320 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. स्कोडा का दावा है कि नई कोडिएक महज 7.8 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
कोडिएक को बीते साल वैश्विक बाजारों में पेश किया गया. वहीं नया स्कोडा कोडिएक कई अपडेट के साथ आता है, जिसमें बाहरी, इंटीरियर डिजाइनिंग और इंजन शामिल है.
स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी स्टैंडर्ड रूप में सामने की तरफ एक कोल्ड ग्लोवबॉक्स के साथ आती है. इसमें सभी सात सीटों के साथ 270 लीटर का Boot Space भी मिलता है. वहीं तीसरी पंक्ति की सीटों को फोल्ड करके Boot Space को 630 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है और पिछली दो पंक्तियों को फोल्ड करके 2005 लीटर तक लगेज स्पेस तक बढ़ाया जा सकता है.
स्कोडा कोडिएक पांच ड्राइव मोड इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स, स्नो और इंडिविजुअल से लैस है और इसमें सुरक्षा के लिहाज से ईएससी, एमसीबी, एएफएस, एबीएस और एएसआर के साथ नौ एयरबैग आदि फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा कार के टॉप-स्पेक एलएंडके ट्रिम में हिल डिसेंट कंट्रोल और मानक के रूप में 360-डिग्री कैमरा मौजूद है.
भारत कोडिएक एसयूवी को 34.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. बेहद ही आकर्षक स्टाइल से लैस इस कार को तीन ट्रिम्स स्टाइल, स्पोर्टलाइन और लॉरिन और क्लेमेंट वेरिएंट में लॉन्च किया गया, कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत 34.99 लाख रुपये से लेकर 37.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
स्कोडा को भारत में नई 2022 कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी को बेचने में एक दिन से भी कम समय लगा. कार निर्माता ने भारतीय ग्राहकों के लिए सोमवार को सेकंड जेनरेशन की कोडिएक एसयूवी लॉन्च की. इसे कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में लाया गया. 24 घंटे में ही यह सोल्ड आउट हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -