Suzuki Alto 2022 Photos: सुजुकी ने जारी की ऑल्टो 2022 की तस्वीरें, देखिए कैसा है एक्सटीरियर और इंटीरियर
2022 Suzuki Alto Images: सुज़ुकी ने लॉन्च से पहले ऑल्टो 2022 की पहली आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं, कार के जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. बता दें कि भारत में सुजुकी और मारुति पार्टनर हैं और भारत में ऑल्टो मारुति सुजुकी का सबसे पुराना फ्लैगशिप मॉडल है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारों में से एक है. यह कार पहली बार 1979 में जापान में लॉन्च की गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुज़ुकी की यह ऑल्टो नौवीं जनरेशन की ऑल्टो है. नई जनरेशन की ऑल्टो का डिजाइन मारुति एस-प्रेसो से बॉक्सी से इंसपायर्ड लगता है. फिलहाल, नई ऑल्टो के इंजन या परफॉर्मेंस के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है. हालांकि, नई जनरेशन की ऑल्टो को माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आने की उम्मीद है. इसका बाहरी हिस्सा पहले से ज्यादा सर्कुलर हो गया है.
पुरानी ऑल्टो से यह काफी अलग नजर आती है. नई ऑल्टो की ऊंचाई 50 मिमी बढ़ा दी गई है, जो अब 1525 मिमी हो गई है. कार की लंबाई- 3395 मिमी और चौड़ाई- 1475 मिमी है.
कार में कम ग्राउंड क्लीयरेंस है. इसीलिए इसे उबड़-खाबड़ इलाकों के मुकाबले शहरों के लिए ही ठीक माना जाता है. बाजार में इसका मुकाबला रेनॉ की क्विड और डस्टन रेडी-गो से है.
कार के केबिन में फ्रंट पैनल नया है, डैशबोर्ड पर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट भी होगी. एक बड़ा एनालॉग स्पीडोमीटर भी मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -