TATA Safari: आ गई नई टाटा सफारी, देखिए कैसा है डार्क एडिशन, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी सफारी का डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है. यह डार्क एडिशन लाइनअप में शामिल होने वाली नई गाड़ी है जिसमें नेक्सॉन, अल्ट्रोज और हैरियर जैसे मॉडल शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडार्क एडिशन के साथ, सफारी को अब तीन अलग-अलग वैरिएंट - एडवेंचर, गोल्ड और डार्क में पेश किया जा रहा है. इसकी शुरुआती कीमत 19.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
लॉन्च के समय, टाटा सफारी पहले से ही एडवेंचर एडिशन में उपलब्ध थी और सितंबर 2021 में कंपनी ने गोल्ड एडिशन भी लॉन्च किया था.
डार्क एडिशन स्कीम XT+/XTA+ और XZ+/XZA+ ट्रिम्स को चुनने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. XT+ डार्क ट्रिम की कीमत 19.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे तीन वैरिएंट में सबसे किफायती बनाता है.
डार्क लाइनअप में टाटा की दूसरी गाड़ियों की तरह, सफारी को भी ओबेरॉन ब्लैक कलर स्कीम मिलती है. एसयूवी का बाहरी हिस्सा चारों ओर से ब्लैक है, जिसमें 18 इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील शामिल हैं. इसके फेंडर और टेल सेक्शन पर डार्क बैजिंग है.
जहां रेगुलर सफारी बेज और ब्लैक इंटीरियर के साथ आती है, वहीं डार्क एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है. डार्क अपहोल्स्ट्री में नप्पा ग्रेनाइट ब्लैक कलर स्कीम के साथ ब्लू ट्राई एरो, ब्लू स्टिचिंग और ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड शामिल हैं.
इसके अलावा, एसयूवी को अन्य एक्सक्लूसिव फीचर भी मिलते हैं जैसे पहली और दूसरी लाइन में वेंटिलेटेड सीटें, एयर प्यूरीफायर और वाई-फाई पर एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले.
यह सिर्फ एक कॉस्मेटिक अपग्रेड है, इसलिए सफारी के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह तीन रो वाली SUV OMEGARC आर्किटेक्चर पर बनी है और यह 6 और 7-सीटर दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है. यह 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जो 167.6hp की पावर और 350Nm का टार्क जैनरेट करता है. सफारी में 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ले सकते हैं. इसमें सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, ABS, EBD, TPMS, ESP, 6 एयरबैग और बहुत कुछ जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -