हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीCarकार खरीदने के लिए लोन चाहिए तो इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकती है परेशानी
कार खरीदने के लिए लोन चाहिए तो इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकती है परेशानी
By : ABP Live | Updated at : 20 Apr 2022 08:43 PM (IST)
कार
1/6
आमतौर पर एक व्यक्ति के जीवन में घर खरीदने के बाद कार खरीदना दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी होती होगी. बहुत बड़ी संख्या में लोग लोन लेकर कार खरीदते हैं. हालांकि, यह भी कहा जा सकता है कि ज्यादातर लोग लोन लेकर ही कार खरीदते हैं.
2/6
इसीलिए, आज हम कार लोन लेने वाले लोगों को कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं, जिनका उन्हें कार लोन लेते वक्त ख्याल रखना चाहिए. यह बातें काफी काम की साबित हो सकती हैं.
3/6
ब्याद दर: सभी बैंकों के इंटरेस्ट रेट का मिलान करें और देखें कि कौन सा बैंक मिनिमम इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है, जो बैंक भी ऐसे करे, उसी से लोन लें.
4/6
लोन की अवधि: लोन की सही अवधि चुनें. कई बार लोग कम ईएमआई के चक्कर में ज्यादा अवधि का लोन ले लेते हैं. ऐसा करने पर आप बैंक को ज्यादा इंटरेस्ट चुकाते हैं. जितना संभव हो सके, उतनी कम अवधि का लोन लें.
5/6
EMI समय पर दें: ईएमआई समय पर भरें. इससे आपको सिबिल स्कोर खराब नहीं होगा. ईएमआई बाउंस होने से सिबिल स्कोर खराब खराब होता है.
6/6
सिविल स्कोर: महंगी कार खरीदनी है तो सिबिल स्कोर अभी से ठीक रखें क्योंकि ज्यादा लोन के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए. अगर यह 750 से ऊपर है, तो ही आपको बड़ा लोन ऑफर हो सकता है.