भारत में जल्द लॉन्च हो सकती हैं ये 5 सीएनजी वाली गाड़ियां, जानिए कौन कौन है रेस में शामिल
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इसलिए पेट्रोल और डीजल कारों को चलाना महंगा भी होता जा रहा है. आज हम आपको यहां सीएनजी की कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस साल आने की उम्मीद है. इनके अलावा भारत में पहले से ही हुंडई, मारुति और टाटा अपनी सीएनजी कार सेल कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTata Altroz CNG: टाटा ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक का अल्ट्रोज का ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च किया था. इससे पहले कंपनी ने अपनी टियागो और टिगोर का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया था. अब कंपनी अल्ट्रोज का भी सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर सकती है.
Maruti Vitara Brezza: मारुति अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा के सीएनजी वर्जन को लाने के लिए भी काम कर रही है. कंपनी इस साल के आखिर तक इसका सीएनजी वेरिएंट पेश कर सकती है. आपको बता दें कि मारुति इस समय कोई भी डीजल कार सेल नहीं कर रही है.
MARUTI SWIFT CNG: मारुति स्विफ्ट को पहले पेट्रोल और डीजल दोनों में सेल किया जाता था लेकिन अब मारुति डीजल इंजन के साथ कोई गाड़ी सेल नहीं करती है. कंपनी अब अपनी इस कार के फेसलिफ्ट के साथ इसका सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है.
Toyota Glanza: टोयोटा ग्लांजा 2022 का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस पर काम कर रही है ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह कार एक किलो CNG में 25 किलोमीटर तक का माइलेज देगी.
MARUTI BALENO CNG: मारुति की इस कार को लॉन्च होने के बाद से अब तक 50 हजार बुकिंग्स मिल गई हैं. कंपनी इसका भी सीएनजी वेरिएंट लाने की प्लानिंग में है. हो सकता है कि टोयोटा ग्लांजा से पहले मारुति बलेनो का सीएनजी वेरिएंट आ जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -