Pics: भारत में 15 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होंगी MG, TATA और टोयोटा ये इलेक्ट्रिक कार
GWM Ora R1: यह साफ नहीं है कि GWM भारत में कब आएगा लेकिन इसने पिछले एक्सपो में ORA R1 को शोकेश किया था. यह इसका छोटा कार ब्रांड है और दुनिया में सबसे किफायती ईवी है. आप इस छोटी कार के लिए 400km की रेंज की भी उम्मीद कर सकते हैं. उसने कहा, जीडब्ल्यूएम इंडिया की प्लानिंग ठप हो गई है और यह देखा जाना बाकी है कि यह भारत में आती है या नहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHyundai EV SUV: Hyundai मास मार्केट EV तैयार कर रहा है. यह ईवी 3 साल से ज्यादा समय में आएगी लेकिन यह एक एसयूवी होगी और साथ ही अन्य ईवी की तुलना में अधिक रेंज होने का दावा किया जाएगा. नई हुंडई ईवी वैश्विक ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित लोकल ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो हुंडई के पास है.
MG EV SUV: MG की अभी तक बिना नाम वाली SUV भारत के लिए डिजाइन किए जाने के साथ-साथ भारत के लिए विकसित एक EV होगी. नई MG EV एक वैश्विक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन कम कीमत में लाने के लिए इसमें लोकलाइजेशन किया जाएगा. यह 10 लाख रुपये की अनुमानित कीमत पर Nexon EV से सस्ता होगा. हम इसमें एक अच्छी रेंज/बैटरी की भी अपेक्षा करते हैं.
Tata Altroz EV: हमने टिगोर ईवी को देखा है, लेकिन हम जल्द ही अल्ट्रोज ईवी भी देखेंगे क्योंकि हमने 2020 में ऑटो एक्सपो में इसका प्रॉडक्शन रेडी वेरिएंट देखा था और इसकी रेंज टिगोर से अधिक होगी लेकिन नेक्सॉन ईवी से कम होगी. अल्ट्रोज ईवी की रेंज नेक्सॉन ईवी के करीब भी होगी, साथ ही यह ईवी होने वाली एकमात्र प्रीमियम हैचबैक होगी.
Toyota Hyryder: मारुति का कहना है कि वह किसी भी ईवी को लॉन्च करने से पहले इंतजार करेगी लेकिन पार्टनर टोयोटा का क्या? ठीक है, टोयोटा हमारे मार्केट के लिए एक बिल्कुल नई ईवी ला रही है और यह हैचबैक होगी. Toyota Hyryder Wagon R पर आधारित होगी, लेकिन इसका लुक अलग होगा और रेंज भी अच्छी होगी. यह भारत की सबसे सस्ती EV हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -