Upcoming Electric Cars: मिनी कूपर से लेकर Tata Altroz तक, 2022 में लॉन्च होने वाली हैं ये इलेक्ट्रिक कारें
Upcoming Electric Cars 2022: साल 2022 में कई नई इलेक्ट्रिक कार दस्तक देने को तैयार हैं. टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा जैसे ब्रांड ईवी कार लॉन्च करने वाले हैं. इसके अलावा कई प्रीमियम कार भी आएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTata Altroz ईवी इस साल दस्तक दे सकती है. इसे सबसे पहले जिनेवा मोटर्स शो 2019 में पेश किया गया था. साल 2020 के ऑटो एक्सपो में भी इसे देखा गया.
BMW i4 कार के भी इसी साल आने की उम्मीद है. यह बीएमडब्ल्यू की 4 सीरीज ग्रैन कूपे के मॉडल पर बेस्ड होगी. इसमें 83.9kWh का बैटरी पैक हो सकता है.
Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक कार भी इस साल लॉन्च हो सकती है. इसकी संभावित कीमत 15 लाख रुपये तक हो सकती है. इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से हो सकता है.
Volvo XC40 Recharge के भी आने की उम्मीद है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, यह कार इसी महीने लॉन्च की जा सकती है.
Mini Cooper SE के साल की पहली छमाही में लॉन्च होने के आसार हैं. इसमें 32.6 kWh का बैटरी पैक होने की उम्मीद है. यह 270 किमी की मैक्सिमम ड्राइव रेंज दे सकती है.
Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक कार भी आने वाली है. यह भी इसी साल दस्तक दे सकती है. कार को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
Mercedes Benz EQS एस-क्लास का इलेक्ट्रिक वेरिएंट है. यह देश में 2022 की दूसरी छमाही में लॉन्च की जा सकती है. इसमें 107.8 kWh बैटरी पैक हो सकता है.
Renault Zoe कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. यह इसी साल लॉन्च की जा सकती है. इसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -