World’s Top Selling Cars: ये रही दुनिया की टॉप सेलिंग कारों की तस्वीरें, आपको यकीन नहीं होगा इतनी बिक जातीं हैं ये कारें
अमेरिका में फोर्ड एफ सीरिज (Ford F Series) ट्रक के 7,26,004 यूनिट की बिक्री हुई ये अन्य देशों में बिकने वाली किसी भी कार की तुलना में सबसे ज्यादा आंकड़ा था इसलिए फोर्ड एफ सीरिज दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) कार है. पिछले साल 2021 में मारुती सुजुकी ने वैगनआर की 1,83,851 यूनिट की सेलकर डाली.
रूस के लोगों की सबसे पसंदीदा कार Lada Vesta है. 2021 में रूस में इस कार के 1,13,698 यूनिट की बिक्री हुई.
ब्राजील के लोगों की पहली पसंद Fiat की Strada कार है पिछले साल ब्राज़ील में इस कार के 1,09,107 यूनिट की बिक्री हुई.
यूरोपीय देशों के सबसे बड़े बाजार जर्मनी में 91,621 कारों की बिक्री के साथ फॉक्सवैगन गोल्फ (Volkswagen Golf) पहले नंबर पर रही.
Peugeot 208 फ्रांस के लोगों की पहली पसंदीदा कार है और इसीलिए कंपनी इस कार के 88,037 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही.
ब्रिटेन की बात करें तो Vauxhall Corsa कार की 40,914 यूनिट की बिक्री हुई और इसका नाम लिस्ट में सबसे ऊपर रहा.
स्पेन में Seat Arona कार के 21,946 यूनिट बेचे जो की बाकि कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा थे.
ब्राजील के साथ-साथ तुर्की और अर्जेंटीना में भी फिएट कार की अच्छी डिमांड है. पिछले साल तुर्की में Fiat Egea के 49,698 कारों की बिक्री के साथ टॉप पर रही, तो वहीं अर्जेंटीना में इस कार के 37,435 यूनिट की बिक्री हुई जो की सबसे ज्यादा थी.
इंडोनेशिया में लोगों को टोयोटा की कारें पसंद हैं. पिछले साल इंडोनेशिया में Toyota Avanza की 66,109 कारों की बिक्री हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -