World's First Cars: ये रहीं दुनिया की सबसे पहली कारों की तस्वीरें, जानिए कैसे शुरू हुई कारों की दुनिया
Mercedes-Benz: दुनिया की पहली कार बनने का ख़िताब मर्सेडीज बेंज के नाम है. ये पहली पेटेंट कार थी जो 1986 में दुनिया के सामने लॉन्च हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPeugeot (पियाजेट): इस कंपनी ने 1891 में अपनी पहली कार बनाई. इसके बाद एक साल में 29 कार बनायीं. 1900 आते-आते एक साल में कार बनाने की संख्या 500 तक पहुंच गयी.
Ford (फोर्ड): हेनरी फोर्ड ने पहली एक्सपेरिमेंटल कार 1896 में बनाई. इसका नाम क्वाड्रीसाइकिल था. सफर शुरू हुआ और फोर्ड मोटर कंपनी की स्थापना हुई.
Renault (रिनॉल्ट): लुइस मार्सेल और फर्नान्ड रेनॉल्ट ने 1899 में कंपनी बनाई. लेकिन इससे पहले ही वे कार का एक प्रोटोटाइप बना चुके थे.
Fiat (फ़िएट): 1899 फब्रिका इटालियन दि ऑटोमोबिली टोरिनो की स्थापना हो गयी थी. लेकिन इसकी फैक्टरी की शुरुआत 1900 में हुई थी. पहली साल कंपनी ने 24 कारें बनाई थीं. 35 लोगों से शुरू हुई इस कंपनी में 1908 में 2700 कर्मचारी थे जो हर साल 5000 कार बनाने की छमता रखते थे.
Opel (ओपल): एडम ओपल ने 1886 में कार बनाने की शुरुआत की लेकिन, 1895 में उनकी मौत हो गयी. उनके बाद उनकी वाइफ और पांच बच्चों ने काम को आगे बढ़ाते हुए 1899 में पहली कार लॉन्च कर दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -