Cars Under 10 Lakh: 2023 में 10 लाख तक के बजट में आने वाली इन कारों ने मारी एंट्री, देखें तस्वीरें
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च होने वाली पहली कार बनी. जिसे 7.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया गया. इस सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को बलेनो वाले प्लेटफार्म पर ही तैयार किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2023 में ही एमजी कॉमेट ने एंट्री मारी और देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बन गयी. इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये रखी गयी थी. हालांकि इससे पहले सिट्रोएन ईसी3 को 11.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा चुका था.
हुंडई एक्सटर भी इस लिस्ट में शामिल रही, जिसे पिछले साल 10 लाख के अंदर की कीमत पर लॉन्च किया गया. जिसे टाटा पंच को टक्कर देने के लिए पेश किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी.
सिट्रोएन ने भी सितंबर 2023 में अपनी सी3 एयरक्रॉस को 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.34 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
2023 में ही हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी थी.
पिछले साल ही टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन आया था, जिसे सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के रूप में पेश किया गया था. जिसकी कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -