Cars of 2022: ये हैं इस साल लॉन्च हुई 10 बेहतरीन कारें, देखें पूरी लिस्ट, कौन सी खरीद रहे हैं आप?
मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड जैसे दो पॉवरट्रेन विकल्पों में आती है, जिसके साथ एक 1.5L K15C पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमारूति सुजुकी ऑल्टो के 10 हैचबैक कार ने बहुत सुर्खियां बटोरी हैं. इस कार को बहुत सारे अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया है. इस कार में एक 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.95 लाख रुपये है.
लैंबोर्गिनी उरुस परफोर्मेन्ट में एक 4.0 L का 8 सिलेंडर, 4 वॉल्व पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसे 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. साथ ही इसमें कई हाईटेक फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.22 करोड़ रुपये है.
बीवाईडी अटो 3 चीन की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी की एसयूवी कार है. इस कार के 3 वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं. इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. साथ ही इसकी रेंज 521 किलोमीटर प्रति चार्ज है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 33.90 लाख रुपये है.
मर्सिडीज बेंज जीएलबी में 1332cc का एक पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसे 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. साथ ही इस कार को ढेर सारी लग्जरी सुविधाओं से भी लैस किया गया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 63.8 लाख रुपये है.
मर्सिडीज बेंज ईबीक्यू, यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है. इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसकी रेंज 423 km/ चार्ज है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 74.5 लाख रुपये
एमजी जेडएस एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इस कार में ARAI प्रमाणित 461 km की रेंज मिलती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 22.58 लाख रुपये से 26.50 लाख रुपये है.
महिंद्रा एक्सयूवी 300 टर्बो स्पोर्ट, XUV300 का अपडेटेड वर्जन है. जिसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार के कुल 5 वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 10.35 लाख रुपये से 12.90 लाख रुपये है.
टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, मारूति सुजुकी के ग्रैंड विटारा वाले प्लेटफॉर्म को साझा करती है. इस कार में एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड का विकल्प मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.48 लाख रुपये है.
जीप ग्रैंड चिरोकी एसयूवी में एक 2.0 L पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह एक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 77.5 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -