Cars With Sunroof: घर लानी है सनरूफ वाली कार, तो 10 लाख के बजट में आती हैं ये जबरदस्त कारें
महिंद्रा की एक्सयूवी 300 एसयूवी में सनरूफ मिलता है. अन्य फीचर्स की बात करें तो Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक, क्रूज़ कंट्रोल, 7 एयरबैग भी शामिल हैं. एक्सयूवी 300 की एक्स-शोरूम स्टार्टिंग प्राइस 7.99 लाख रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरी कार हुंडई की आई 20 है. इसमें भी आपको सनरूफ फीचर मिलता है साथ ही Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटो LED हेडलाइट्स 6 एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है. आई 20 की एक्स-शोरूम स्टार्टिंग प्राइस 7.46 लाख रुपये है.
तीसरे विकल्प के रूप में आप टाटा नेक्सन को चुन सकते हैं, इसमें भी सनरूफ के साथ Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. नेक्सन की एक्स-शोरूम स्टार्टिंग प्राइस 7.99 लाख रुपये है.
चौथे ऑप्शन के रूप में हुंडई की वेन्यू एसयूवी का चुनाव कर सकते हैं, इसमें आपको सनरूफ के साथ-साथ एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसी कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. वेन्यू की एक्स-शोरूम स्टार्टिंग प्राइस 7.77 लाख रुपये है.
किआ ने भारतीय बाजार में सोनेट के सनरूफ वेरिएंट को लॉन्च कर दिया, इसे कंपनी ने स्मार्टस्ट्रीम जी1.2 एचटीके+ वेरिएंट में पेश किया है. जिसकी कीमत 9.76 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -