Cars Under 10 Lakhs: 10 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये 7 सीटर कारें, देखिए पूरी लिस्ट
रेनॉ ट्राइबर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमारुति ईको, इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81PS की पॉवर और 104.4Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है. इसमें एक डिजीटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, मैनुअल एसी और एक 12V चार्जिंग सॉकेट मिलता है.
मारुति अर्टिगा, इस एमपीवी में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 103PS की पॉवर और 137Nm टॉर्क जेनरेट करने वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के विकल्प में मौजूद है. साथ ही इसमें CNG पॉवरट्रेन का भी विकल्प मिलता है. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
महिंद्रा बोलेरो में एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 75PS की पॉवर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जिसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का एकमात्र विकल्प मिलता है. इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एबीएस और रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलते हैं. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये है.
महिंद्रा बोलेरो नियो, इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100PS की पॉवर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है. साथ ही इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.63 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -