एक्सप्लोरर
Cars Under 20 Lakh: बीस लाख रुपये से कम के बजट में आती हैं ये शानदार कारें, कौन सी खरीद रहे हैं आप?
अगर आप इस समय नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 20 लाख रुपये की कीमत के अंदर कुछ शानदार कारें बताने जा रहे हैं जिनमे से आप अपने लिए एक विकल्प चुन सकते हैं.
![अगर आप इस समय नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 20 लाख रुपये की कीमत के अंदर कुछ शानदार कारें बताने जा रहे हैं जिनमे से आप अपने लिए एक विकल्प चुन सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/5ad9feb7c0607344b40584e59fa340251667888822928456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
20 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली कारें
1/5
![Toyota Urban cruiser Hyryder में 1.5-L K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) मिलता है, जो 100 hp की मैक्सिमम पावर और 135 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा कार में मजबूत-हाइब्रिड सेटअप भी मिलता है. जिसमें 1.5-L TNGA इंजन, जो 91 hp की मैक्सिमम पावर और 122 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर (79hp/141Nm) से भी अटैच किया गया है. इस SUV में 5-स्पीड मैनुअल (MT), 6-स्पीड ऑटोमैटिक या ECVT गियरबॉक्स उपलब्ध है. टोयोटा की इस कार की कीमत की बात करें तो 10.48 लाख रूपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/b0e0fb6415017dadaef819ceedb7ee843462e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Toyota Urban cruiser Hyryder में 1.5-L K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) मिलता है, जो 100 hp की मैक्सिमम पावर और 135 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा कार में मजबूत-हाइब्रिड सेटअप भी मिलता है. जिसमें 1.5-L TNGA इंजन, जो 91 hp की मैक्सिमम पावर और 122 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इंजन को एक इलेक्ट्रिक मोटर (79hp/141Nm) से भी अटैच किया गया है. इस SUV में 5-स्पीड मैनुअल (MT), 6-स्पीड ऑटोमैटिक या ECVT गियरबॉक्स उपलब्ध है. टोयोटा की इस कार की कीमत की बात करें तो 10.48 लाख रूपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) तक है.
2/5
![टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एक MPV कार है, जिसे बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट माना जाता है. इस एमपीवी में 7 लोगों के बैठने की क्षमता है. अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बढ़िया विकल्प हो सकता हैं. जिसमें पहला 2.4 डीजल इंजन, वहीं दूसरे विकल्प के रूप में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें आपको 2,694cc का दमदार इंजन मिलता है, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो 18.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत के साथ मिल जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/01e9b69220dc3dbe04f743b51ad738c0b73ed.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एक MPV कार है, जिसे बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट माना जाता है. इस एमपीवी में 7 लोगों के बैठने की क्षमता है. अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बढ़िया विकल्प हो सकता हैं. जिसमें पहला 2.4 डीजल इंजन, वहीं दूसरे विकल्प के रूप में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें आपको 2,694cc का दमदार इंजन मिलता है, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो 18.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत के साथ मिल जाएगी.
3/5
![महिंद्रा की यह कार को 5 मॉडल्स (Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L) में उपलब्ध है. फोर व्हील्स ड्राइव (FWD) का ऑप्शन Z8 और Z8L डीजल वेरिएंट में मिलता है. Mahindra Scorpio-N की शानदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस कार में 2.0L 4 सिलिंडर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन यूज किया है, जो 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है. वहीं दूसरे इंजन के रूप में 2.2L फोर सिलिंडर mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 175 PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है. महिंद्रा की इस कार की कीमत की बात करें तो 11.99 लाख रूपये से शुरू होकर 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/9a24ff8cf6c3759c8eed72accb1f9fe2568c3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिंद्रा की यह कार को 5 मॉडल्स (Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L) में उपलब्ध है. फोर व्हील्स ड्राइव (FWD) का ऑप्शन Z8 और Z8L डीजल वेरिएंट में मिलता है. Mahindra Scorpio-N की शानदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस कार में 2.0L 4 सिलिंडर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन यूज किया है, जो 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है. वहीं दूसरे इंजन के रूप में 2.2L फोर सिलिंडर mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 175 PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है. महिंद्रा की इस कार की कीमत की बात करें तो 11.99 लाख रूपये से शुरू होकर 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) तक है.
4/5
![हुंडई क्रेटा में आपको 1497 सीसी का इंजन मिल जाएगा. यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें पहले इंजन की बात करें तो यह इंजन 1.5 लीटर क्षमता वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 155 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. ये 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. कीमत की बात करें तो यह 10.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये तक जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/8ce3ab7fabaa2a06311493ca415f5ae04e25a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हुंडई क्रेटा में आपको 1497 सीसी का इंजन मिल जाएगा. यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें पहले इंजन की बात करें तो यह इंजन 1.5 लीटर क्षमता वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 155 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. ये 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. कीमत की बात करें तो यह 10.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये तक जाती है.
5/5
![महिन्द्रा एक्सयूवी700 इस समय अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फ़ीचर्स वाली एसयूवी में से एक है. इसकी देश में खूब बिक्री होती है. यह 7 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ सभी लेटेस्ट एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. इसके अलावां एक्सयूवी700 में 10.25-इंच के दो डिस्प्ले दिए गए हैं जो काफी हद तक मर्सिडीज-बेंज के नए मॉडल में देखे गए लेआउट के समान है. इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मिल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है. कीमत की बात करें तो 13.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/64cb85ca90dc34122959c24b037df3a1ef30c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिन्द्रा एक्सयूवी700 इस समय अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फ़ीचर्स वाली एसयूवी में से एक है. इसकी देश में खूब बिक्री होती है. यह 7 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ सभी लेटेस्ट एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. इसके अलावां एक्सयूवी700 में 10.25-इंच के दो डिस्प्ले दिए गए हैं जो काफी हद तक मर्सिडीज-बेंज के नए मॉडल में देखे गए लेआउट के समान है. इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मिल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है. कीमत की बात करें तो 13.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है.
Published at : 08 Nov 2022 12:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)