Cars Under 6 Lakh: 6 लाख रुपये के बजट में खरीदना चाहते हैं कार, तो ये हैं आपके लिए शानदार विकल्प
मारूति सुजुकी वैगन आर, इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक 1-लीटर यूनिट (67PS और 89Nm बनाता है) और एक 1.2-लीटर यूनिट (90PS और 113Nm) का विकल्प मिलता है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.48रूपये से शुरू होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाटा पंच को प्योर, बोल्ड, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव जैसे चार ट्रिम्स में आती है. इसके काजीरंगा एडिशन में टॉप-स्पेक क्रिएटिव ट्रिम मिलता है, जबकी नया कैमो एडिशन एडवेंचर और एकम्प्लिश्ड ट्रिम्स में उपलब्ध है. यह एक 5 सीटर कार है, और इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 PS की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है.
निसान मैग्नाइट, मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जिसमें 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेट और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं. पहले वाला इंजन 72PS और 96Nm का आउटपुट देता है. जिसे 5 स्पेस मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 इंच का डुअल-टोन एलॉय, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशन मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.97लाख रुपये है.
टाटा टिआगो, इसमें 86PS और 113Nm आउटपुट वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ सात इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 15 इंच के अलॉय व्हील और वाइपर के साथ एक रियर डिफॉगर समेत ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है.
मारूति स्विफ्ट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सॉलिड फायर रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज जैसे कलर में मौजूद है. इसमें 90PS और 113Nm के आउटपुट वाला 1.2-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -