Cars with ADAS Feature: किफायती बजट में आती हैं ADAS फीचर से लैस ये कारें, आप कौन सी खरीदना पसंद करेंगे?
एडीएएस से लैस गाड़ियों की लिस्ट में अब हुंडई वेन्यू का भी नाम जुड़ गया है. अब ये कॉम्पैक्ट एसयूवी स्मार्टसेंस एडीएएस लेवल 1 टेक्नोलॉजी से लैस है, जोकि इसके एसएक्स (ओ) वेरिएंट में ऑफर की जा रही है. इसे खरीदने के लिए 12.35 लाख एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरी कार जिसे एडीएएस टेक्नोलॉजी के साथ ख़रीदा जा सकता है, वो होंडा सिटी सेडान है. कंपनी इस कार के V वेरिएंट में इस सेफ्टी फीचर की पेशकश करती है, जिसे 12.51 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
तीसरे नंबर पर होंडा एलिवेट मौजूद है, जिसे इस कार के जेडएक्स वेरिएंट में होंडा सेंसिंग एडीएएस सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. जिसकी कीमत 14.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
अगर आपको हुंडई की सेडान कार वरना पसंद है, तब आप इसके एडीएएस फीचर से लैस एसएक्स (ओ) वेरिएंट को खरीद सकते हैं. जिसकी कीमत 14.66 लाख रुपए है.
एमजी एस्टर एसयूवी एडीएएस फीचर से लैस है, जिसमें क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रैकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटैक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. जो इसके टॉप एन्ड वेरिएंट में दिए गए हैं. जिसे 17 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -