Cars With Sunroof: ये हैं सनरूफ के साथ आने वाली देश की सबसे पापुलर कारें, देखिए पूरी लिस्ट
हुंडई वेन्यू, इस कार में एक सनरूफ के साथ अन्य फीचर्स के तौर पर एलेक्सा व गूगल वॉइस असिस्टेंट, कूल्ड ग्लवबॉक्स, 8-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, 4-वे पावर्ड ड्राइवर और ऑटो एसी जैसे फीचर्स समेत इसमें चार एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडई क्रेटा, इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट वायरलैस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, प्रीटेंशनर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट और एबीएस के साथ ईबीडी, रियर डिस्क ब्रेक, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सहित कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
टाटा नेक्सॉन में 110पीस/170एनएम आउटपुट वाला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 110पीएस/260एनएम के आउटपुट वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इनमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. फीचर्स के तौर पर इस कार में सनरूफ के साथ रेन-सेंसिंग वाइपर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं.
मारूति सुजुकी ब्रेजा, मारूति ने इस कार को पिछले साल बड़ा अपग्रेड दिया था, जिस कारण इसके लुक और इंटीरियर में ढेर सारे बदलाव देखने को मिलते हैं. इस कार में एक 1.5 L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार में फीचर्स के तौर पर 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, चार स्पीकर, 360 डिग्री कैमरा, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट), हेड्सअप डिस्प्ले दिए गए हैं
महिंद्रा एक्सयूवी 700, यह कार अपनी शुरूआत से बहुत अधिक डिमांड में रहती है. इस कार में फीचर्स के तौर पर पैनोरमिक सनरूफ के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल 1 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -