MotoGP Bharat: मोटोजीपी भारत में दिखेंगीं बीएमडब्ल्यू की ये सेफ गाड़ियां, तस्वीरें यहां देख लीजिये
नई बीएमडब्ल्यू एम2 मोटोजीपी सेफ्टी कार में 460 hp ट्विन पावर टर्बो इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन के साथ रोल बार, रेकारो सीटें, 6-पॉइंट रेसिंग हार्नेस, फायर स्टॉपर, सेफ्टी कार रूफ बार मैचिंग फ्रंट लाइट इसके अलावा एम2 में एम परफॉर्मेंस पार्ट्स भी हैं, जैसे की एग्जॉस्ट सिस्टम, चेसिस, कार्बन विंग मिरर कवर, डिफ्यूज़र और रियर विंग भी मौजूद हैं. स्टाइल के लिहाज से स्टैंडर्ड बीएमडब्ल्यू एम सेफ्टी कार देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएम3 टूरिंग भी एक सेफ्टी कार है और यह बीएमडब्ल्यू एम3 का एस्टेट वर्जन है. एम3 टूरिंग में 50 साल पुरानी बीएमडब्ल्यू एम लाइवरी प्लस और 1999 से लेकर आज तक की सभी मोटोजीपी सेफ्टी सुरक्षा कारें हैं. इन कारों में आगे के अपडेट में रिकारो रेस सीटें, 4-पॉइंट हार्नेस, सेफ्टी क्रॉस बीम, रूफ लाइट्स, फ्रंट फ्लैश, एमरजेंसी डिस्कनेक्टर और एक फ्यूल एक्सट्रैक्शन सिस्टम शामिल है.
फ्लैगशिप बीएमडब्ल्यू एम5 सीएस सेफ्टी कार फ्रोज़न डीप ग्रीन मेटैलिक पेंट शेड में उपलब्ध है. वहीं सुपर सैलून कार की टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा है, जिसे 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन जिसमें ड्राइवलॉजिक प्लस एक एम एक्सड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है. जबकि इसे 2WD मोड पर भी ख़रीदा जा सकता है.
आखिर में बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर मोटोजीपी सेफ्टी बाइक है, जो ज्यादा कार्बन का यूज करती है और इसकी टॉप-स्पीड 314 किमी/घंटा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -