सिट्रोएन ने Citroen C3 Aircross SUV से उठाया पर्दा, देखिए इमेज गैलरी
C3 Aircross भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी कारों से मुकाबला करेगी. वहीं 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी. यह 5 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppC3 Aircross के 5-सीटर वेरिएंट में 444-लीटर की बूट क्षमता मिलेगी वहीं 7-सीटर वेरिएंट में 511-लीटर का लगेज एरिया है.
C3 Aircross की लंबाई लगभग 4.3 मीटर है, यह Hyundai Creta जितनी लंबी है, वहीं इस SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है.
सेफ्टी फ़ीचर्स की बात करें तो, C3 एयरक्रॉस में 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की पेशकश की जा सकती है.
एसयूवी के 7-सीटर वर्जन में ब्लोअर कंट्रोल के साथ दूसरी और तीसरी रो में बैठे लोगों के लिए रूफ माउंटेड एसी वेंट होंगे. तीसरी रो के लोगों के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेगा.
यह CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, कंपनी ने इसका उपयोग C3 हैचबैक के लिए किया है और ग्लोबल-स्पेक जीप और फिएट कारों में भी किया जाता है.
C3 Aircross SUV में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110bhp की पॉवर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन की बात करें तो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी वहीं बाद में ऑटोमेटिक भी देखने को मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -