KL Rahul Luxury Car Collection: क्रिकेटर के एल राहुल के कार कलेक्शन में हैं ये जबरदस्त लग्जरी गाड़ियां, तस्वीरें दिल लूट लेंगी
इस लिस्ट में पहली कार लैम्बोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर है. ये एक 2 सीटर कनवर्टिबल लग्जरी कार है. भारत में इस कार की शुरुआती कीमत लगभग 3.54 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरा नाम एस्टन मार्टिन डीबी11 लग्जरी कार का है. ये कार भारत में पोर्शे और फेरारी के मुकाबले काफी कम है. भारत में इस कार की कीमत लगभग 3.29 करोड़ रुपये है.
के एल राहुल के गैराज में अगली लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज सी43 एएमजी है. ये कार 4.7 सेकंड में 0 से100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसकी कीमत 82.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में अगला नाम एसयूवी का है. जिसमें पहली कार रेंज रोवर वेलार एसयूवी का है. इसे ग्लोबली काफी पसंद किया जाता है. इसकी कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआत 89.41 लाख रुपये से होती है.
अगले नंबर पर बीएमडब्ल्यू एक्स5 एसयूवी है. इसे भी ग्लोबली काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसकी शुरुआती कीमत 98.50 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -