Multiple Colors Number Plates: गाड़ियों पर अलग अलग कलर की नंबर प्लेट देखकर सिर खुजलाने लगते हैं, तो यहां जान लीजिये इसका मतलब
सफेद कलर नंबर प्लेट प्राइवेट गाड़ियों के लिए होती है, जिन का यूज नॉर्मली लोग खुद के लिए करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीली नंबर प्लेट वाली गाड़ियां कमर्शियल गाड़ियां होती है, जैसे की ओला उबर.
नीली नंबर प्लेट लगी कार का यूज एम्बेसी और विदेशी डेलीगेट्स के लिए किया जाता है.
सफेद अक्षर और हरी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां इलेक्ट्रिक प्राइवेट व्हीकल होती हैं.
काली नंबर प्लेट पर पीले अक्षर हैं, तो ये किराये पर ली हुई कार है. जिनका यूज अक्सर टूरिस्ट करते हैं.
अगर गाड़ी की नंबर प्लेट लाल है, तो ये नई कार है और उस पर लिखा नंबर टेम्परेरी होता है.
देश की सेना की गाड़ियों पर 10 अक्षर होते हैं और शुरुआत में तीर का निशान.
लाल नंबर प्लेट पर अशोक चिन्ह का निशान राष्ट्रपति या गवर्नर की गाड़ी के लिए यूज होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -