Discount on Maruti Cars: मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, ये रहीं तस्वीरें
मारुति की सस्ती हैचबैक कारों में से एक मारुति आल्टो के10 पर कंपनी 37,000 तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है. आल्टो के10 1.0-L K10C पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 67hp की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमारुति सुजुकी अपनी एस-प्रेसो कार के स्टैंडर्ड वेरिएंट पर 46,000 रुपये तक शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी अपनी इस कार में 1.0 L K10C इंजन देती है, जो पेट्रोल पर 65hp/89Nm और सीएनजी पर 55.92hp/82Nm का आउटपुट जेनरेट करता है.
मारुति अपनी टॉप सेलिंग हैचबैक कार मारुति वैगन-आर पर भी इस महीने 36,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी अपनी सबसे सस्ती हैचबैक कार आल्टो 800 पर भी इस महीने 36,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. मारुति अपनी इस कार में 796cc का पेट्रोल इंजन देती है, जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट हैचबैक कार पर 27,000 रुपये और स्विफ्ट डिजायर सेडान पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. मारुति अपनी स्विफ्ट हैचबैक को 6.01 लाख रुपये की और स्विफ्ट डिजायर कार को 6.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत बिक्री करती है.
मारुति अपनी तीसरी कार सेलेरियो पर भी 37,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है. कंपनी अपनी इस कार में 1.0L तीन सिलेंडर इंजन देती है, जो पेट्रोल पर 66hp/89Nm और सीएनजी पर 55.92hp/82.1Nm का आउटपुट जेनरेट करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -