Electric Bike: भारत की सबसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक बाइक है Ultraviolette F77, देखें शानदार तस्वीरें
F77 इलेक्ट्रिक बाइक दो ट्रिम्स F77 और F77 Recon में आती है, जिसकी कीमत 3.8 लाख रुपये से शुरू होती है. यह बाइक ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक जैसे तीन राइड मोड के साथ आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके पॉवरट्रेन की बात करें तो F77 Recon में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 38.9 HP की पावर और 95 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. F77 में दो क्षमताओं वाले बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जिसमें 7.1 kWh और 10.3 kWh शामिल हैं. बड़ी बैटरी पैक के साथ यह बाइक 307km की रेंज देती है जबकि छोटे बैटरी पैक से 207 km की रेंज मिलती है. बैटरी पैक पर 3, 5 और 8 साल की वारंटी मिलती है.
F77 को 77 यूनिट्स के एक लिए एक छोटा लिमिटेड एडिशन भी लाया गया है. जो 30.2 kW (40.5 HP) की पीक पावर और 100 Nm के पीक टॉर्क के साथ और भी अधिक पॉवरफुल है. यह बाइक 152 किमी/घंटे की टॉप स्पीड के साथ 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. यह लिमिटेड एडिशन मॉडल 5.5 लाख रुपये से भी अधिक महंगा है.
इस प्राइस प्वाइंट पर ज्यादा फीचर्स की भी उम्मीद की जाती है, इसके लिए F77 में 5 इंच TFT डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ऐप कनेक्टीविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. डिजाइन के लिहाज से मोटरसाइकिल काफी अग्रेसिव दिखती है और इसका लुक भी एक सुपरबाइक जैसा है.
अभी जनवरी, 2023 से इस बाइक की डिलीवरी केवल बैंगलोर में शुरू होगी. इसके बाद चेन्नई, मुंबई, पुणे और कोचीन में डिलीवरी की जाएगी. जबकि हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली और लखनऊ आदि शहरों उपलब्धता के आधार पर बाद में डिलीवरी की जाएगी. यह बाइक केटीएम ड्यूक 390 जैसी अन्य पेट्रोल इंजन वाली अन्य हाई परफोर्मेंस वाली बाइक से मुकाबला करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -