सिंगल चार्जिंग में 600 किलोमीटर से ज्यादा चलती हैं ये कारें, BMW-BYD की गाड़ियां हैं शामिल
BYD Seal ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में शामिल है. ये कार सिंगल चार्जिंग में 650 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं 3.8 सेकंड में ये कार 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. BYD सील की एक्स-शोरूम प्राइस 41 लाख रुपये से शुरू होकर 53 लाख रुपये के बीच है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBMW i7 इलेक्ट्रिक कार के तीन मॉडल मार्केट में हैं. ये तीनों मॉडल 274 मील से 321 मील तक की रेंज देते हैं. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 2.13 करोड़ रुपये से 2.50 करोड़ रुपये के बीच है.
हुंडई IONIQ 5 भी हाई रेंज देने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है. ये कार 18 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी की चार्जिंग कर सकती है. हुंडई की ये कार सिंगल चार्जिंग में 604 किलोमीटर की रेंज देती है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 45.95 लाख रुपये है.
Kia EV6 भी इस लिस्ट में शामिल है. ये कार एक बार की चार्जिंग में 708 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वहीं केवल 18 मिनट में ये कार 10 फीसदी से 80 फीसदी की चार्जिंग कर सकती है. किआ ईवी 6 की एक्स-शोरूम प्राइस 60.95 लाख रुपये से शुरू होकर 65.95 लाख रुपये तक जाती है.
टेस्ला की Model S Plaid भी इस लिस्ट में है. ये कार सिंगल चार्जिंग में 359 मील की दूरी तय कर सकती है. इस कार से 1020 hp की पावर जेनेरेट होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -