Electric Cars: पिछले तीन महीनों में बाजार में आई हैं ये शानदार इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट
यह कार देश में एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें 60.48 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक सिंगल चार्ज पर इस कार को 521km की रेंज देने में सक्षम है. इस कार में लगे इलेक्ट्रिक मोटर्स 201 bhp की पॉवर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं. Atto 3 को 80kW DC या 7.2kW AC चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 33.90 लाख रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवोल्वो XC40 रिचार्ज में एक 78 kWh का बैटरी पैक लगा है, जिससे जुड़े इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 402 bhp की पावर 660 Nm का टार्क प्रोड्यूस करते हैं. यह मोटर सभी व्हील्स को पॉवर देते हैं. यह कार एक बार चार्ज करने पर 418 kms तक की रेंज देने में सक्षम है. 150kW के डीसी फास्ट चार्जर की मदद से इस कार को 28 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 57.90 लाख रुपये है.
टाटा टियागो ईवी में 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी का विकल्प मिलता है. जिससे क्रमशः 250 किमी और 315 किमी की रेंज मिलती है. इस कार में छोटी बैटरी के साथ 60bhp की पॉवर और 110 Nm का टॉर्क और बड़ी बैटरी के साथ 74 bhp की पॉवर और 114 Nm का टॉर्क मिलता है. इस कार को 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है.
Mercedes-Benz EQB में पॉवरट्रेन के लिए एक 66.4kWh का बैटरी पैक मिलता है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 225 bhp की पॉवर और 390 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस कार में 423 किमी प्रति चार्ज की WLTP-प्रमाणित रेंज मिलती है. इस कार में एसी और डीसी दोनों चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 74.50 लाख रुपये हैं.
Mercedes Benz EQS 580 4Matic एक प्रीमियम लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान है. जिसे पॉवर देने के लिए एक डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप को 107.8 kWh के बैटरी पैक से जोड़ा गया है. ये मोटर 516 bhp की पॉवर और 855 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करते हैं. इस कार में 770km प्रति चार्ज की WLTP-प्रमाणित रेंज मिलती है. यह इलेक्ट्रिक सेडान 200kW की DC रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -