Upcoming Electric Cars: ऑटो एक्सपो 2023 में पेश होंगी ये 5 इलेक्ट्रिक कारें, देखिए तस्वीरें
Tata Altroz EV में मौजूदा नेक्सन ईवी जैसा पावर डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिल सकता है. इसके कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आने की उम्मीद है, जिसमें वैसी ही बैटरी, और चार्जिंग तकनीक मिल सकती है. Tata Altroz EV की कीमत भारत में लगभग 12-15 लाख रुपये होने की उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCitroen India ने हाल ही में C3 हैचबैक नाम C3 पर आधारित अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार का एक टीज़र जारी किया, यह भारत में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल होगा. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक का जनवरी 2023 में पेश किया जाएगा. इस कार में 50 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 350 km की रेंज मिलेगी. इसमें कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन किए जा सकते हैं.
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट वर्जन के भी पेश होने की संभावना है. नई Hyundai Kona फेसलिफ्ट में 39,2kWh के बैटरी पैक के साथ 304km की रेंज और 64 kWH के बैटरी पैक के साथ 483 km की रेंज मिलने की उम्मीद है.
एमजी मोटर इंडिया भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार एमजी Air EV को 5 जनवरी, 2023 को भारत में पेश करेगी. यह एक 2-डोर, 4-सीटर वाहन है. एमजी एयर को 17.3kWh और 26.7kWh बैटरी पैक के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. बड़ी बैटरी 300 किमी की रेंज और छोटी बैटरी 200 km की रेंज देने में सक्षम है.
एमजी 4 ईवी कंपनी की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है और एक बार चार्ज करने पर 452 किमी तक रेंज देने में सक्षम होगी. इसमें 51 kWh और 64 kWh के बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा. साथ ही ये कार ADAS सिस्टम से भी लैस होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -