Elon Musk Car Collection: एलन मस्क का कार कलेक्शन देखकर तगड़ा झटका लगेगा, गाड़ियां चुनने का तरीका है बेहद खास!
एलन मस्क की सबसे पहली कार एक सेकेंड हैंड 1978 बीएमडब्ल्यू 320i थी. जिसे उन्होंने 1994 में लगभग 1400$ खरीदा था. उस समय मस्क के करियर के शुरुआती दिन थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरी कार 1967 E-Type Jaguar Roadster थी. जिसे उन्होंने किसी के द्वारा गिफ्ट की गयी किताब में देखकर, भविष्य में कभी पैसे होने पर खरीदने का प्लान बनाया था और जैसे ही मस्क को बिजनेस में प्रॉफिट हुआ. उन्होंने इस कार को खरीद लिया था.
मस्क की खास कारों की लिस्ट में तीसरी कार 62 एमसीलॉरेन है. जो पूरी दुनिया में चुनिंदा लोगों के ही पास है. इस कार का यूज मस्क अपने डेली रुटीन के लिए करते थे.
अगली कार अपने समय की सबसे महंगी कार 1920 Ford Model T है. जिसे हेनरी फोर्ड की कंपनी द्वारा तैयार किया गया था और जिसकी कीमत लगभग 850$ रखी गयी थी.
एक और खास कार जिसकी वजह से आज मस्क टेस्ला कंपनी के मालिक है. वो है 2012 पोर्शे 911 टर्बो मस्क अपनी इस कार को इलेक्ट्रिक में करवाना चाहते थे, लेकिन ऐसा न हो पाने की वजह से मस्क की टेस्ला वजूद में आयी.
मस्क की पसंदीदा कारों में अगली कार ऑडी क्यू7 लग्जरी एसयूवी भी है, जो अपने समय की सबसे शानदार कारों में एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -