Amitabh Bachchan Car Collection: अमिताभ बच्चन करते हैं इन कारों की सवारी, इनोवा क्रिस्टा से लेकर रेंज रोवर तक है शामिल
रेंज रोवर 2016 में बिग बी ने 3 करोड़ की कीमत वाली शानदार लग्जरी कार रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी को खरीदा था. मुंबई में बी-टाउन हस्तियों के बीच इस एसयूवी को काफी पसंद किया जाता है. अमिताभ बच्चन के अलावा यह कार कई अभिनेताओं के पास भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमर्सेडीज-बेंज-एस-क्लास लगभग 1.41 करोड़ की कीमत वाली इस लग्जरी कार को बिग बी ने 2019 में खरीदा था. जबरदस्त लग्जरी फीचर्स वाली ये कार बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के कार कलेक्शन में ये कार मौजूद है.
मर्सेडीज-बेंज-वी-क्लास अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में 75 लाख रूपये वाली ये वैन भी मौजूद है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है. कई हस्तियों के वाहन कलेक्शन में ये गाड़ी शामिल है.
मिनी कूपर जूनियर बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने बिग बी को मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी. अभिताभ बच्चन को ये कार काफी पसंद है और अकसर इस कार को खुद ड्राइव करते हुए देखे जाते हैं.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा/कैमरी हाइब्रिड अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा कैमरी हाइब्रिड कार भी है, जो उस समय अकेली स्ट्रांग हाइब्रिड कार थी.
रोल्स रॉयस फैंटम एकलव्य फिल्म के बाद ये कार अमिताभ बच्चन को फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी, जिसे बाद में किसी को बेच दिया गया था. नोट- ये जानकारी इंटरनेट से ली गयी है वर्तमान में ये सभी करें उनके पास हैं या नहीं इस बारे में नहीं कहा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -