Auto Expo 2020 का धमाकेदार आगाज, लोगों के दिलों पर छायीं टाटा की चार नई एसयूवी
इसकी कीमत की बात करें तो यह सामान्य हेरियर से महंगी होगी लेकिन इसमें पहले के मुकाबले कई फीचर भी देखने को मिलेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई टाटा हेरियर में क्या होगा खास- नई टाटा हेरियर में डुअल टोन लुक दिया गया है. सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 170 bhp डीजल इंजन दिया गया है.
Tata HBX में क्या होगा खास- HBX टाटा की सबसे छोटी एसयूवी है और इसे महिंद्रा की KUV100 का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. यह माइक्रो एसयूवी है लेकिन इसका डिजायन हेरियर की तरह है. इसमें बड़े पहिए दिए गए हैं साथ ही एसयूवी जैसे प्रपोर्शन दिया गया है. इसका इंटीरियर ज्यादा प्रभावित नहीं करता और यह टाटा के अल्ट्रोज से मेल खाता है.
पुरानी सिएरा में जहां सिर्फ तीन ही दरवाजे थे वहीं नए मॉडल फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी.
टाटा सिएरा में क्या होगा खास- टाटा की सिएरा एक जाना पहचाना नाम है. तीन दरवाजे वाली इस एसयूपी को टाटा नए वैरिएंट में दोबारा मार्केट में उतार रही है.
साइज में यह टाटा की हेरियर से बड़ी होगी. इसके इंटीरियर की बात करें तो सह बेहद शानदार है. इसके साथ ही इसमें कई स्क्रीन भी दी गईं हैं.
टाटा ग्रेविटास में क्या होगा खास- टाटा ग्रेविटास हेरियर का थ्री रो वर्जन है. सात सीटों के अलावा इसमें ऑटोमेटिक गेयर बॉक्स भी दिया गया है. टाटा ग्रेविटास दमदास BS6 2.0 डीजल इंजन से लैस है. यह जल्द लॉन्च होगी.
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आज ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत हो रही है. देश दुनिया की तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों इस विश्वस्तरीय ऑटो शो में शामिल हो रही हैं. यह आटो शो जनता के लिए 7 तारीख से खुलेगा जो 12 फरवरी तक चलेगा. इस ऑटो एक्स्पो के पहले दिन टाटा मोटर्स ने चार एसयूवी पेश कर धमाकेदार शुरुआत की. टाटा ने कॉन्सेप्ट कार HBX, सिएरा से पर्दा हटाया जो जल्द ही भारत में दस्तक देंगी. इसके साथ ही हेरियर कार की रेंज जो पहले से भारत में है उसे पहले से ज्यादा ताकतवर इंजन और ऑटोमेटिक गेयर बॉक्स के साथ दोबारा उतारा जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -