Harley Davidson Affordable Bike: रॉयल एनफील्ड का खेल बिगाड़ने आ रही है हार्ले-डेविडसन की सस्ती बाइक, ये रहीं तस्वीरें और डिटेल्स
हार्ले-डेविडसन और चीनी ऑटोमेकर कंपनी कियानजियांग दोनों मिलकर सस्ती बाइक की एक नई रेंज पर काम कर रही हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक शुरुआत 10 मार्च, 2023 को होनी है, हार्ले डेविडसन X350 मोटरसाइकिल अमेरिकी डीलरशिप पर पहुंच गई है. अमेरिका स्थित बर्ट की हार्ले-डेविडसन डीलरशिप द्वारा एक नए यूट्यूब वीडियो में अपकमिंग बाइक का खुलासा किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHarley Davidson X350 का फाइनल वर्जन काफी हद तक पहले ही लीक हुई तस्वीरों के समान दिखता है. वहीं इसके स्टाइल की बात करें तो इस बाइक में एक एलईडी हेडलाइट, एक आयताकार फ्यूल टैंक, स्कूप्ड सिंगल-पीस सीट और क्रैश गार्ड दिया गया है. इस बाइक में आरामदायक राइडिंग पोजीशन मिलेगी. यह बाइक एक अंडरबेली एग्जॉस्ट, सेंट्रली माउंटेड फुट पेग्स और एक सर्कुलर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पॉड के साथ आएगी.
Harley Davidson X350 में 353cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है जो 36bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. वीडियो में X350 के डीप एग्जॉस्ट नोट को भी दिखाया गया है. वहीं इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मोटरसाइकिल में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स पर एक एक्सपोज्ड फ्रेम और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दिया गया है.
Harley Davidson X350 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डुअल पेटल फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ सिंगल रियर डिस्क दिया गया है.
हार्ले-डेविडसन, चीन के आलावा भारत सहित अन्य विकासशील देशों में नई सस्ती मोटरसाइकिल रेंज लॉन्च करने प्लान बना रही है. भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन का हीरो मोटोकॉर्प के साथ ज्वाइंट वेंचर है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड, अपकमिंग बजाज-ट्रायम्फ जैसी बाइकों से होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -