एक्सप्लोरर
Best Sports Bikes in India: अगर आप बाइक के शौकीन हैं, तो ये तस्वीरें 'आपका दिल धड़काने के लिए काफी हैं'
लोगों में बाइक क्रेज का नई बात नहीं है, लेकिन अब महंगी और ज्यादा दमदार बाइक का क्रेज काफी बढ़ गया है. हम आगे ऐसी ही शानदार बाइक की कीमत और इंजन के बारे में बता रहे हैं. शायद कोई आपको पसंद आ जाये.
![लोगों में बाइक क्रेज का नई बात नहीं है, लेकिन अब महंगी और ज्यादा दमदार बाइक का क्रेज काफी बढ़ गया है. हम आगे ऐसी ही शानदार बाइक की कीमत और इंजन के बारे में बता रहे हैं. शायद कोई आपको पसंद आ जाये.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/4c7f84d03cebd3bd50a52de397172a891677398853825551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होंडा सीबीआर 1000 आरआर
1/5
![इस लिस्ट में पहले नंबर पर कावासाकी निंजा एच2 बाइक है. जिसकी शुरुआती कीमत 79.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी 998 cc का इंजन देती है और ये बाइक का माइलेज 18 किमी/लीटर तक का है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/98c791d66bb3e79a41732ba19db2ac50e7f9b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में पहले नंबर पर कावासाकी निंजा एच2 बाइक है. जिसकी शुरुआती कीमत 79.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी 998 cc का इंजन देती है और ये बाइक का माइलेज 18 किमी/लीटर तक का है.
2/5
![इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक सुजुकी हायाबुसा का नाम भी शामिल है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस बाइक में 1340 cc का इंजन मिलता है, जो 187.3 bhp की पावर जेनरेट करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/fdb4100029aabeb5e9298c7a4e88124cfc1b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक सुजुकी हायाबुसा का नाम भी शामिल है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस बाइक में 1340 cc का इंजन मिलता है, जो 187.3 bhp की पावर जेनरेट करता है.
3/5
![इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बीएमडब्ल्यू एस 1000आरआर बाइक है. इसकी शुरुआती कीमत 20.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस स्पोर्ट्स बाइक में 999 cc का इंजन मिलता है, जो इस बाइक को 162.26 bhp की पावर जेनरेट करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/327cb8872d526b52ecfd288a092d657e09b37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बीएमडब्ल्यू एस 1000आरआर बाइक है. इसकी शुरुआती कीमत 20.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस स्पोर्ट्स बाइक में 999 cc का इंजन मिलता है, जो इस बाइक को 162.26 bhp की पावर जेनरेट करता है.
4/5
![इस लिस्ट में में चौथे नंबर पर डुकाटी पनिगेल वी4 बाइक का नाम है, जिसकी कीमत 27.41 लाख रुपये है. इस बाइक में 1103cc का इंजन मिलता है, जो बाइक को 212 bhp की पावर देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/7a1782d2d30f1e0f56cba61216683d602913e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में में चौथे नंबर पर डुकाटी पनिगेल वी4 बाइक का नाम है, जिसकी कीमत 27.41 लाख रुपये है. इस बाइक में 1103cc का इंजन मिलता है, जो बाइक को 212 bhp की पावर देता है.
5/5
![इस लिस्ट में पांचवे और आखिरी नंबर पर होंडा की सीबीआर बाइक मौजूद है. ये बाइक दो दशक से भी ज्यादा समय से लोगों की पसंद बनी हुई है, इसका मौजूदा मॉडल सीबीआर1000 है. जिसकी कीमत 23.74 लाख रुपये है. इस बाइक में 1000 cc का इंजन मिलता है जो बाइक को 215 bhp की पावर देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/acbcac34c7c37378c371aff723af33d1b3402.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में पांचवे और आखिरी नंबर पर होंडा की सीबीआर बाइक मौजूद है. ये बाइक दो दशक से भी ज्यादा समय से लोगों की पसंद बनी हुई है, इसका मौजूदा मॉडल सीबीआर1000 है. जिसकी कीमत 23.74 लाख रुपये है. इस बाइक में 1000 cc का इंजन मिलता है जो बाइक को 215 bhp की पावर देता है.
Published at : 26 Feb 2023 01:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)