Best Sports Bikes in India: अगर आप बाइक के शौकीन हैं, तो ये तस्वीरें 'आपका दिल धड़काने के लिए काफी हैं'
इस लिस्ट में पहले नंबर पर कावासाकी निंजा एच2 बाइक है. जिसकी शुरुआती कीमत 79.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी 998 cc का इंजन देती है और ये बाइक का माइलेज 18 किमी/लीटर तक का है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरे नंबर पर देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक सुजुकी हायाबुसा का नाम भी शामिल है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस बाइक में 1340 cc का इंजन मिलता है, जो 187.3 bhp की पावर जेनरेट करता है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बीएमडब्ल्यू एस 1000आरआर बाइक है. इसकी शुरुआती कीमत 20.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस स्पोर्ट्स बाइक में 999 cc का इंजन मिलता है, जो इस बाइक को 162.26 bhp की पावर जेनरेट करता है.
इस लिस्ट में में चौथे नंबर पर डुकाटी पनिगेल वी4 बाइक का नाम है, जिसकी कीमत 27.41 लाख रुपये है. इस बाइक में 1103cc का इंजन मिलता है, जो बाइक को 212 bhp की पावर देता है.
इस लिस्ट में पांचवे और आखिरी नंबर पर होंडा की सीबीआर बाइक मौजूद है. ये बाइक दो दशक से भी ज्यादा समय से लोगों की पसंद बनी हुई है, इसका मौजूदा मॉडल सीबीआर1000 है. जिसकी कीमत 23.74 लाख रुपये है. इस बाइक में 1000 cc का इंजन मिलता है जो बाइक को 215 bhp की पावर देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -