Harley Davidson X440: हार्ले की इस बाइक को खूब मिल रहा है प्यार, मिली 25,000 से भी ज्यादा बुकिंग
हार्ले-डेविडसन ने अपनी हालिया लॉन्च बाइक X440 के लिए बुकिंग विंडो बंद कर दिया है. लॉन्च के बाद से कंपनी ने अब तक X440 की 25,597 बुकिंग हासिल की है. आपको बता दें कि हार्ले डीलरों ने आधिकारिक तौर पर 5,000 रुपये के अमाउंट पर 4 जुलाई से इसकी बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि हार्ले X440 की टेस्ट राइड 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी और डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी. हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन X440 का निर्माण राजस्थान के नीमराणा में करेगी. कंपनी का कहना है कि, डिलीवरी बुकिंग की तारीखों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी.
एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा कि, इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमतों में बदलाव किया गया है, डेनिम, विविड और एस ट्रिम्स की कीमत अब क्रमशः 2,39,500 रुपये, 2,59,500 रुपये और 2,79,500 रुपये होगी. यह नई कीमतें दोबारा बुकिंग विंडो खुलने पर प्रभावी होंगी.
हार्ले-डेविडसन X440 में एक एयर-/ऑयल-कूल्ड, 440cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 6,000rpm पर 27hp और 4,000rpm पर 38Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
हार्ले-डेविडसन X440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड्स और हाल ही में लॉन्च ट्रायम्फ स्पीड 400 से है. सूत्रों के मुताबिक, स्पीड 400 को भी करीब 20,000 बुकिंग मिली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -