एक्सप्लोरर
Hero Xtreme 125R: देखिए हीरो एक्सट्रीम 125आर की पहली झलक, जानिए फीचर्स और पावरट्रेन से जुड़ी डिटेल्स
Xtreme 125R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 95,000 रुपये है और ABS के साथ इसकी कीमत 99,500 रुपये है.

हीरो एक्सट्रीम 125आर
1/5

हीरो एक्सट्रीम 125आर अपने नए एग्रेसिव डिजाइन के साथ एक कम्यूटर बाइक से कहीं ज्यादा है और इसके साथ ही यह हीरो के लिए एक नए युग की शुरुआत भी है. यह एक प्रीमियम 125cc बाइक है जो स्पोर्टी होने के साथ-साथ कई नई महत्वपूर्ण खूबियों से भी लैस है. इसके नए इंजन के अलावा इसका लुक सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है.
2/5

नई Xtreme 125R ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ बड़ी और अलग दिखती है. इसका हेडलैंप डिजाइन आपका सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करेगा और आपको एक कावासाकी मॉडल की याद भी दिलाएगा. इस शानदार लुक को एक बड़े, मस्कुलर, बड़े आकार के टैंक और शार्प टेल सेक्शन के साथ और भी ज्यादा निखारा गया है. यह अन्य 125cc बाइक की तुलना में काफी बड़ी दिखती है और साथ ही आकर्षक भी लगती है.
3/5

अगर पावरट्रेन की बात करें तो यह एक एयर-कूल्ड 125cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 8,000rpm पर 11.5hp की पॉवर जेनरेट करता है. एक 125 cc बाइक के लिए, यह पॉवर आऊटपुट अच्छा कहा जा सकता है और 125S पल्सर, जो कि इसकी मुख्य कंप्टीटर है, के साथ पॉवर के मामले यह कुछ पीछे है. इसमें 66kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी का दावा किया गया है. यह 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है, जबकि इसमें i3S आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम भी मिलता है.
4/5

Xtreme 125R में 120/80 सेक्शन में सबसे चौड़े रियर टायर और 37 मिमी फ्रंट सस्पेंशन भी दिए गए हैं. फीचर्स के तौर पर प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स, सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप, एक एलसीडी क्लस्टर शामिल हैं, जिसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट, गियर पोजिशन इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की जानकारी मिलती है.
5/5

Xtreme 125R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 95,000 रुपये है और ABS के साथ इसकी कीमत 99,500 रुपये है. इस बाइक की कीमत लगभग इसके कंप्टीटर के बराबर है और इसका लुक एग्रेसिव है, जो कि एक मुख्य चर्चा का विषय है.
Published at : 27 Jan 2024 08:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion