Bike Engine Oil Tips: कब बदलवाना चाहिए बाइक का इंजन आयल? जान लीजिए पता करने का सही तरीका
Bike Engine Oil Tips: किसी भी गाड़ी के लिये उसका इंजन सबसे इंपोर्टेंट पार्ट होता है. क्योंकि इंजन ही है जिसकी वजह से गाड़ी को पॉवर मिलती है और आगे बढ़ पाती है. यह इंजन ढेर सारे पुर्जों से मिलकर बना होता है, और इनके बीच घिसावट न हो इसके लिए इंजन ऑयल का उपयोग किया जाता है. इंजन ऑयल के ठीक न होने पर पुर्जों में टूट फूट हो सकती है. दरअसल गाड़ी के लगातार चलते रहने से कुछ समय के बाद इंजन ऑयल खराब होता रहता है और इसे बदलने की जरूरत होती है. ऐसे में आपके मन में भी कई बार खयाल आता होगा कि आखिर हमें बाइक का इंजन ऑयल कब चेंज करवाना चाहिए, तो चलिए जानते हैं बाइक से मिलने वाले कुछ संकेतों के बारे में जिससे पता चलता है कि अब ऑयल चेंज करवा लेना चाहिए जिससे गाड़ी की लाइफ बरकरार रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयदि आपकी बाइक का इंजन सामान्य से ज्यादा आवाज कर रही है तो यह समझ जाना चाहिए कि इसके इंजन ऑयल को चेंज करवाने की आवश्यकता है. क्योंकि यह आवाज इंजन के कंपोनेंट्स के आपस में रगड़ लगने के कारण हो सकती है. ऐसा तभी होता है जब उनमें लुब्रिकेशन कम हो जाता है.
बाइक के इंजन ऑयल को चेक करने के लिए उसमें एक डिप स्टिक दी गई होती है, इसके जरिए जब आपकी बाइक ठंडी हो तो आप इंजन ऑयल की जांच कर सकते हैं. आप इंजन ऑयल को हाथ से छूकर देखें और यदि आपको यह काला या किरकिरा लगता है, तो तुरंत इसे चेंज करा लेना चाहिए.
डिप स्टिक के जरिए आप बाइक के इंजन ऑयल के लेवल को भी चेक कर सकते हैं. यह एक निश्चित लेवल से कम नहीं होना चाहिए. ऐसे में यदि इंजन ऑयल का लेवल कम है तो आपको इसे रिफिल करवा लेना चाहिए.
बहुत सारी नई बाइक्स में अब इंजन सेंसर मिलने लगे हैं, जिसके कारण आप इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ही वार्निंग लाइट के जरिए बाइक के इंजन ऑयल की स्थिति पता लगा सकते हैं. जिससे आप इंजन ऑयल को समय पर चेंज करवा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -