Hyundai Creta Facelift: धांसू है नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, तस्वीरें देखकर मजा आ जायेगा!
एक्सटीरियर के मामले में नई हुंडई क्रेटा में नयी होरिजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप, डीआरएल, सीक्वेन्शियल टर्न इंडिकेटर्स और क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप के साथ आती है. इसमें एक नई पैरामीट्रिक ब्लैक क्रोम ग्रिल भी मौजूद है, जिसका पैटर्न हुंडई ग्लोबल एसयूवी और इसकी बाकी एसयूवी रेंज की तरह है. फ्रंट-एंड में चौकोर पैटर्न और बम्पर डिज़ाइन के साथ एक नई सिल्वर फिनिश प्लेट भी दी गयी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई हुंडई क्रेटा को नए अलॉय व्हील डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है, जबकि इसके टॉप एंड मॉडल के लिए 18 इंच अलॉय व्हील मिलते हैं. अगर इसके बैक साइड की बात करें तो, पीछे की तरफ नए होरिजन कनेक्टिंग एलईडी टेल लैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी स्टॉप लैंप के साथ, नई डिजाइन वाला स्पॉयलर, टेलगेट और स्किड प्लेट के साथ दोबारा डिजाइन किया गया बंपर है. क्रेटा 2024 फेसलिफ्ट पर कनेक्टिंग लाइट बार, एक नई डिज़ाइन खासियत है और साथ में होरिजोन्टल टेल-लैंप भी है.
नई क्रेटा 2024 में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर ड्राइवर सीट और फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीटों के अलावा, सराउंड व्यू मॉनिटर (SVM), ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर (BVM), डुअल जोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल जैसे नए फीचर्स भी हैं. जबकि बाकी फीचर्स में 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, 70 कनेक्टेड कार फीचर्स, ऑन-बोर्ड म्यूजिक ऐप, मल्टी-लैंग्वेज UI डिस्प्ले, पीछे की तरफ सनब्लाइंड्स भी मौजूद हैं.
टचस्क्रीन के रूप में 10.25 इंच यूनिट दी गयी है, जिसमें इन-बिल्ट नेविगेशन, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी आदि शामिल हैं. डिजिटल क्लस्टर एक लिए 10.25-इंच यूनिट है, जिसमें ड्राइव मोड के साथ-साथ एडीएएस अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम हाईलाइन और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के अनुसार कई थीम भी हैं.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, नई क्रेटा को 19 लेवल 2 ADAS फीचर्स, 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंटोल जैसे 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं.
इंजन की बात करें तो, नई क्रेटा में 115 bhp 1.5 L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 115 bhp डीजल इंजन मिलता है. जबकि दोनों पेट्रोल में CVT या iVT के साथ मैनुअल या ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ आते हैं. वहीं डीजल में टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक मिलता है. नया पावरट्रेन 1.5 L टर्बो पेट्रोल है, जो 160hp/250Nm आउटपुट जेनरेट करता है और जिसे केवल पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक के साथ आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -