एक्सप्लोरर
Hyundai Creta और Alcazar के नए एडवेंचर वेरिएंट की फोटो देख लीजिये, क्या पता खरीदने का मन बन जाये!
हाल ही में हुंडई ने अपने एसयूवी सेगमेंट में अपनी हुंडई और अल्कजार वेरिएंट को नए वेरिएंट एडवेंचर के साथ पेश किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
![हाल ही में हुंडई ने अपने एसयूवी सेगमेंट में अपनी हुंडई और अल्कजार वेरिएंट को नए वेरिएंट एडवेंचर के साथ पेश किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/4da86e5cba967099f8d216b2f69e46371691511510988551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हुंडई क्रेटा एडवेंचर
1/6
![इसे एडवेंचर वेरिएंट कहा जाता है, जो कॉस्मेटिक अपडेट, नए रंग और डिज़ाइन में कई बदलावों के साथ तैयार किया गया है. यहां सबसे ज्यादा आकर्षण की बात इसका रेंजर खाकी कलर है. जिसे हाल ही में एक्सटर पर भी देखा गया है और अब इसकी पेशकश क्रेटा और अल्कज़ार के एडवेंचर वेरिएंट में भी उपलब्ध है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/437abc2639b9b778792ba77fea8b518553c1d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसे एडवेंचर वेरिएंट कहा जाता है, जो कॉस्मेटिक अपडेट, नए रंग और डिज़ाइन में कई बदलावों के साथ तैयार किया गया है. यहां सबसे ज्यादा आकर्षण की बात इसका रेंजर खाकी कलर है. जिसे हाल ही में एक्सटर पर भी देखा गया है और अब इसकी पेशकश क्रेटा और अल्कज़ार के एडवेंचर वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
2/6
![इंटीरियर की बात करें तो, इसमें हल्के सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ, ब्लैक इंटीरियर भी देखने को मिलता है. साथ ही इसकी सीटों पर पहाड़ों की बनावट देखने को मिलती है. कुल मिलाकर, एडवेंचर वेरिएंट में डैशकैम, डोर क्लैडिंग, 3डी डिजाइनर एडवेंचर मैट, एडवेंचर का प्रतीक, स्पोर्टी मेटल पैडल भी शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/3b8fbc644acd0041b43285de1c7b5d07cc8d6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंटीरियर की बात करें तो, इसमें हल्के सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ, ब्लैक इंटीरियर भी देखने को मिलता है. साथ ही इसकी सीटों पर पहाड़ों की बनावट देखने को मिलती है. कुल मिलाकर, एडवेंचर वेरिएंट में डैशकैम, डोर क्लैडिंग, 3डी डिजाइनर एडवेंचर मैट, एडवेंचर का प्रतीक, स्पोर्टी मेटल पैडल भी शामिल हैं.
3/6
![एक्सटेरियर की बात करें, तो इसमें काले कलर के एलिमेंट शामिल हैं. जैसे फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर्स और ब्लैक ग्रिल, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स, शार्क-फिन एंटीना, सी-पिलर गार्निश आदि के साथ-साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स. इसके खास फीचर्स में डैश कैम वाकई शानदार है, जो इस सेगमेंट की किसी और गाड़ी में नहीं मिलता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/d0d20205d93b02ddd38385affa56538926040.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्सटेरियर की बात करें, तो इसमें काले कलर के एलिमेंट शामिल हैं. जैसे फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर्स और ब्लैक ग्रिल, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स, शार्क-फिन एंटीना, सी-पिलर गार्निश आदि के साथ-साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स. इसके खास फीचर्स में डैश कैम वाकई शानदार है, जो इस सेगमेंट की किसी और गाड़ी में नहीं मिलता.
4/6
![आप क्रेटा एडवेंचर ट्रिम को 1.5-l पेट्रोल एमटी (एसएक्स ट्रिम) और 1.5-l पेट्रोल आईवीटी (एसएक्स(ओ) ट्रिम के साथ खरीद सकते हैं, इसका मतलब है कि क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल इसके साथ मौजूद है. जो आपको 115bhp/144Nm का पावर आउटपुट देती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/2434727f7236c8f783234268b1d8df132c793.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप क्रेटा एडवेंचर ट्रिम को 1.5-l पेट्रोल एमटी (एसएक्स ट्रिम) और 1.5-l पेट्रोल आईवीटी (एसएक्स(ओ) ट्रिम के साथ खरीद सकते हैं, इसका मतलब है कि क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल इसके साथ मौजूद है. जो आपको 115bhp/144Nm का पावर आउटपुट देती है.
5/6
![इन दिनों खास वेरिएंट काफी ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं और हाल ही में हमने क्रेटा नाइट वेरिएंट भी देखा है. हुंडई के लिए क्रेटा अभी उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, जबकि हाल ही में लॉन्च हुई एक्सटर, वेन्यू के नीचे स्लॉटिंग के साथ कंपनी की किफायती एसयूवी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/1198d89a69940cb928042b88fd44767e635e1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों खास वेरिएंट काफी ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं और हाल ही में हमने क्रेटा नाइट वेरिएंट भी देखा है. हुंडई के लिए क्रेटा अभी उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, जबकि हाल ही में लॉन्च हुई एक्सटर, वेन्यू के नीचे स्लॉटिंग के साथ कंपनी की किफायती एसयूवी है.
6/6
![वहीं, अल्कज़ार एडवेंचर वेरिएंट 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल 7-सीटर वेरिएंट (6MT के साथ प्लैटिनम और 7DCT के साथ सिग्नेचर (O) के साथ आता है, साथ ही 1.5 लीटर डीजल 7-सीटर वेरिएंट (6MT और सिग्नेचर (O) के साथ प्लैटिनम) 6AT के साथ आता है. हालाकि, अल्कज़ार में DCT के साथ 253 Nm के साथ ज्यादा दमदार 160 hp 1.5l टर्बो पेट्रोल है, जबकि ऑटोमेटिक डीजल में टॉर्क कनवर्टर ऑटो मिलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/5155072b10f61c893c1120c85b4d03d2041b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, अल्कज़ार एडवेंचर वेरिएंट 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल 7-सीटर वेरिएंट (6MT के साथ प्लैटिनम और 7DCT के साथ सिग्नेचर (O) के साथ आता है, साथ ही 1.5 लीटर डीजल 7-सीटर वेरिएंट (6MT और सिग्नेचर (O) के साथ प्लैटिनम) 6AT के साथ आता है. हालाकि, अल्कज़ार में DCT के साथ 253 Nm के साथ ज्यादा दमदार 160 hp 1.5l टर्बो पेट्रोल है, जबकि ऑटोमेटिक डीजल में टॉर्क कनवर्टर ऑटो मिलता है.
Published at : 08 Aug 2023 09:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion