एक्सप्लोरर
Hyundai की एसयूवी Exter हुई लॉन्च, टाटा पंच से होगी टक्कर, यहां देखें तस्वीरें और जानें फीचर्स
ह्युंडई ने माइक्रो एसयूवी एक्स्टर (Hyundai Exter) को लॉन्च कर दिया है. यह सीएनजी के साथ भी उपलब्ध है. माना जा रहा है, इस कार का मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर से होगा.
![ह्युंडई ने माइक्रो एसयूवी एक्स्टर (Hyundai Exter) को लॉन्च कर दिया है. यह सीएनजी के साथ भी उपलब्ध है. माना जा रहा है, इस कार का मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर से होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/dba512a8bcfbc5a3179e735c139aff201688978801557783_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस कार का मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर से होगा.
1/8
![ह्युंडई एक्स्टर (Hyundai Exter) की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है. इस कार के टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 9.3 लाख रुपये है. इसके सीएनजी एडिशन की कीमत 8.2 लाख रुपये में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/904fcd285b5c2ed80737e66ba37095f6ec1e1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ह्युंडई एक्स्टर (Hyundai Exter) की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है. इस कार के टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 9.3 लाख रुपये है. इसके सीएनजी एडिशन की कीमत 8.2 लाख रुपये में है.
2/8
![ह्युंडई एक्स्टर में इंटीरियर डिज़ाइन ऑरा या निओस जैसा है, जिसमें समान पैटर्न वाला डैशबोर्ड और 8 इंच का टचस्क्रीन है. एक्सटर में i20 की तरह एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/128a372d3aef05c9410e0f63a0cf83c8c2e89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ह्युंडई एक्स्टर में इंटीरियर डिज़ाइन ऑरा या निओस जैसा है, जिसमें समान पैटर्न वाला डैशबोर्ड और 8 इंच का टचस्क्रीन है. एक्सटर में i20 की तरह एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.
3/8
![एक्सटर (Exter)की लंबाई 3815 मिमी और व्हीलबेस 2450 मिमी है. स्टाइल के लिहाज से एक्सटर में ग्रिल के साथ-साथ पीछे के हिस्से के लिए पैरामीट्रिक ह्युंडई डिज़ाइन है. एक्सटर के लाइटिंग पैटर्न में हेडलैंप और टेल-लैंप दोनों के लिए एच पैटर्न है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/5279787c61cfc73e93938877dafaca747f68d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्सटर (Exter)की लंबाई 3815 मिमी और व्हीलबेस 2450 मिमी है. स्टाइल के लिहाज से एक्सटर में ग्रिल के साथ-साथ पीछे के हिस्से के लिए पैरामीट्रिक ह्युंडई डिज़ाइन है. एक्सटर के लाइटिंग पैटर्न में हेडलैंप और टेल-लैंप दोनों के लिए एच पैटर्न है.
4/8
![एक्सटर (Hyundai Exter) 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन रंगों में उपलब्ध है. इसमें व्हील आर्क और स्किड प्लेट भी हैं जो दूसरे एसयूवी स्टाइलिंग टच हैं. एक्सटर हुंडई एसयूवी लाइन-अप में वेन्यू से नीचे है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/ae24123a594e62d891f8b39fab4cdf3a2900d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्सटर (Hyundai Exter) 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन रंगों में उपलब्ध है. इसमें व्हील आर्क और स्किड प्लेट भी हैं जो दूसरे एसयूवी स्टाइलिंग टच हैं. एक्सटर हुंडई एसयूवी लाइन-अप में वेन्यू से नीचे है.
5/8
![फीचर्स की बात की जाए तो एक्सटर (Hyundai Exter) में वॉयस कमांड द्वारा संचालित सिंगल पेन सनरूफ और एक डैशकैम है, जो इस कैटेगरी में किसी दूसरी एसयूवी में नहीं है. साथ में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ओटीए अपडेट, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वॉयस कमांड, फुटवेल लाइटिंग भी मौजूद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/3667fdf6e8fcebb5803660f39dc8c47d6b5f9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फीचर्स की बात की जाए तो एक्सटर (Hyundai Exter) में वॉयस कमांड द्वारा संचालित सिंगल पेन सनरूफ और एक डैशकैम है, जो इस कैटेगरी में किसी दूसरी एसयूवी में नहीं है. साथ में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ओटीए अपडेट, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वॉयस कमांड, फुटवेल लाइटिंग भी मौजूद है.
6/8
![एक्सटर (Hyundai Exter) सिर्फ 1.2 लीटर पेट्रोल से लैस है लेकिन इसका सीएनजी एडिशन भी है. 1.2 लीटर पेट्रोल 83bhp का पावर देता है और 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी ऑटोमैटिक के साथ आता है. सीएनजी एडिशन कम पावर देता है और सिर्फ मैनुअल के साथ आता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/d98de3eccfd4d567d38e388bc739efdd6f1f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्सटर (Hyundai Exter) सिर्फ 1.2 लीटर पेट्रोल से लैस है लेकिन इसका सीएनजी एडिशन भी है. 1.2 लीटर पेट्रोल 83bhp का पावर देता है और 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी ऑटोमैटिक के साथ आता है. सीएनजी एडिशन कम पावर देता है और सिर्फ मैनुअल के साथ आता है.
7/8
![माइलेज के मामले में, एक्सटर मैनुअल के लिए 19.4 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक के लिए 19.2 किमी प्रति लीटर का वादा करता है. सीएनजी का माइलेज 27.1 किमी/किग्रा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/0afbc25eb7ee729bd8edce016e2b56fef5492.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माइलेज के मामले में, एक्सटर मैनुअल के लिए 19.4 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक के लिए 19.2 किमी प्रति लीटर का वादा करता है. सीएनजी का माइलेज 27.1 किमी/किग्रा है.
8/8
![एक्स्टर को टाटा पंच से लेनी होगी टक्कर टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की भी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है. सेफ्टी के मामले में इस कार को ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. बिल्ट क्वालिटी के मामले में यह कार काफी मजबूत है. ऐसे में एसयूवी एक्स्टर (Hyundai Exter) का टाटा पंच से कड़ा मुकाबला होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/fbd956faafc0ec45387a4e80b454179d67ea9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्स्टर को टाटा पंच से लेनी होगी टक्कर टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की भी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है. सेफ्टी के मामले में इस कार को ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. बिल्ट क्वालिटी के मामले में यह कार काफी मजबूत है. ऐसे में एसयूवी एक्स्टर (Hyundai Exter) का टाटा पंच से कड़ा मुकाबला होगा.
Published at : 10 Jul 2023 02:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion